Home Breaking News पति ने पत्नी की हत्या कर कमरे में बंद किया शव, फरार आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

पति ने पत्नी की हत्या कर कमरे में बंद किया शव, फरार आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

Share
Share

नोएडा।  सेक्टर-58 कोतवाली क्षेत्र स्थित बिशनपुरा गांव में एक व्यक्ति अपनी पत्नी के शव को कमरे में बंद कर फरार हो गया। कई दिन तक कमरे का दरवाजा न खुलने और अंदर से बदबू आने के बाद लोगों को अनहोनी की आशंका हुई। बिल्डिंग में रह रहे अन्य किरायेदारों ने इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी।

जानें पूरा मामला

सोमवार देर रात कोतवाली पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और कमरे का ताला तोड़कर अंदर दाखिल हुई। अंदर महिला का शव पड़ा हुआ था,जो पूरी तरह से सड़ चुका था। आशंका जाहिर की जा रही है कि महिला की हत्या गला दबाकर की गई है। शव के आसपास खून के निशान भी मिले हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक महिला के स्वजन को भी घटना की जानकारी दे दी गई है।

मंगलवार देर शाम स्वजन नोएडा पहुंचे। सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर कोतवाली पुलिस मामले की जांच कर रही है। एडिशनल डीसीपी आशुतोष द्विवेदी ने बताया कि मऊ के सूरज की शादी करीब तीन साल पहले वहीं की अंजलि के साथ हुई थी। रोजगार की तलाश में करीब एक साल पहले सूरज पत्नी संग नोएडा आ गया और फर्नीचर की दुकान पर काम करने लगा। फरार पति की तलाश में कोतवाली पुलिस की दो टीमें नोएडा और मऊ सहित अन्य ठिकानों पर दबिश दे रही हैं। आरोपित के बारे में कुछ अहम जानकारी पुलिस के हाथ लगी है। दावा किया जा रहा है कि जल्द ही उसे दबोच लिया जाएगा। हत्या और खुदकुशी के पहलू पर भी पुलिस की टीम जांच कर रही है।

See also  IPS लक्ष्मी सिंह होंगी नोएडा की नई पुलिस कमिश्नर, आलोक सिंह की लेंगी जगह

नौकरी छूटने पर हुआ था विवाद

बिल्डिंग में रहने वाले अन्य किरायेदारों ने बताया कि सूरज की करीब एक महीने पहले नौकरी छूट गई थी और वह नई नौकरी की तलाश कर रहा था। नौकरी छूटने के बाद सूरज और पत्नी में आए दिन लड़ाई होने लगी थी। इसके अलावा सूरज पत्नी पर शक भी करता थाा। पूर्व में वह पत्नी को कई बार पीट चुका था। अंजलि जब भी सूरज से नौकरी करने की बात कहती थी तो वह गुस्सा हो जाता था।

कमरे में मिला खून

कोतवाली प्रभारी विवेक त्रिवेदी ने बताया कि पुलिस की टीम दरवाजा तोड़कर जब अंदर पहुंची तो शव के आसपास खून के धब्बे भी थे। आशंका जाहिर की जा रही है कि शव सड़ने के कारण चूहों ने उसे कुतरा हो और खून निकल आया है। खून के धब्बे को लेकर पुलिस की टीम हर पहलू से जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत की असली वजह सामने आएगी। जिस समय पुलिस की टीम पहुंची लोगों की भीड़ जमा रही।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधउत्तराखंडराज्‍य

अमीन हत्याकांड का पर्दाफाश, आरोपित गिरफ्तार; पहले संग पी शराब फ‍िर दी दर्दनाक मौत

ऋषिकेश/पौड़ी: ऋषिकेश के ढालवाला में चंद्रभागा नदी किनारे अमीन की हत्या मामले में...

Breaking Newsराष्ट्रीय

महाराष्ट्र की राजनीति से बड़ी खबर, राज ठाकरे ने उद्धव से गठबंधन के लिए बढ़ाया हाथ, क्या कहा?

मुंबई: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) प्रमुख राज ठाकरे ने भाई और शिवसेना (यूबीटी)...