Home Breaking News वीडियो कॉल पर पति कराता अश्लील हरकतें…ससुर-जेठ ने भी किया रेप, महिला की दर्द भरी आपबीती
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

वीडियो कॉल पर पति कराता अश्लील हरकतें…ससुर-जेठ ने भी किया रेप, महिला की दर्द भरी आपबीती

Share
Share

उत्तर प्रदेश के कौशाम्बी में एक महिला ने अपने ससुर और जेठ पर रेप का सनसनीखेज आरोप लगाया है. महिला ने पति से शिकायत की तो उसने पत्नी पर ही जुल्म किया. पति सऊदी अरब पैसा कमाने चला गया. सऊदी से वह वीडियो कॉल करके अश्लील हरकतें करता था. महिला ने दहेज मांगने का आरोप भी ससुरालियों पर लगाया है. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने सात लोगो पर मुकदमा दर्ज किया है.

कौशाम्बी जिले के सराय अकिल थाना क्षेत्र की रहने वाली पीड़ित महिला का निकाह साल 2012 में गुलजार वारिस पुत्र इस्लाम वारिस से हुआ था. शादी में पीड़िता के पिता ने अपनी हैसियत के मुताबिक दान दहेज दिया था. महिला का आरोप है कि दहेज को लेकर ससुरालीजन खुश नहीं थे. इस बात को लेकर उसके ससुराली उसे परेशान करते रहे.

ससुर और जेठ ने किया रेप

महिला का आरोप है कि उसके ससुर इस्लाम वारिस व जेठ मोहम्मद मूसा उससे जबरदस्ती अवैध संबंध बनाने लगे. इस वारदात की उसने अपने पति से शिकायत की. आरोप है कि शिकायत के बाद पति ने उसे तलाक देने की धमकी दे डाली. पीड़िता अपने मायके आकर रहने लगी. 16 जनवरी को महिला का ससुरालियों से समझौता हुआ. उसके बाद वह फिर ससुराल पहुंच गई. महिला का आरोप है कि 1 जून को ससुर ने बिना कारण उसके कमरे में रखा टीवी व अन्य सामान पटक कर तोड़ दिया. आरोप है कि ससुर ने लाइसेंसी बंदूक निकाल कर उसे जान से मारने का प्रयास किया.

पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज

महिला ने पुलिस से पति गुलजार वारिस, ससुर इस्लाम वारिस, जेठ मूसा, अब्दुल रहीम, मरजीना, अब्दुल रसीद का लड़का अज्ञात, सास नसीम बानो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. घटना को लेकर एडिशनल एसपी समर बहादुर का कहना है की सराय अकिल थाना में एक मुकदमा पंजीकृत हुआ है. महिला ने अपने ससुर, जेठ पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. शिकायत में दहेज मांगने का भी आरोप है. मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

See also  शाहजहांपुर पुल हादसा: पुल से नीचे गिरी ट्रैक्टर-ट्रॉली, 14 की मौत, CM योगी ने जताया दुख
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...