Home Breaking News दृश्यम स्टाइल में पति की हत्या, पड़ोसी के टैंक में दबा दी लाश; ऐसे खुला राज
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

दृश्यम स्टाइल में पति की हत्या, पड़ोसी के टैंक में दबा दी लाश; ऐसे खुला राज

Share
Share

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित बिसरख कोतवाली क्षेत्र के सरस्वती कुंज में रहने वाले सतीश पाल की हत्या उसकी ही पत्नी नीतू ने प्रेमी हरपाल (राजमिस्त्री) के साथ मिलकर कर दी। दो जनवरी को हत्या करने के बाद शव को पड़ोस में ही निर्माणाधीन मकान के सेफ्टी टैंक में दफना दिया।

जिस मकान में शव को दफनाया गया उसका निर्माण बतौर राजमिस्त्री हरपाल कर रहा था। यह सब आरोपितों ने दृश्यम टू फिल्म देखने के बाद किया। हैरानी की बात यह है कि पति की हत्या करने के बाद पत्नी ही उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराने कोतवाली पहुंची।

सेफ्टी टैंक खोदकर बरामद किया शव

पुलिस ने तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपित नीतू व उसके प्रेमी हरपाल को गिरफ्तार कर निर्माणाधीन मकान के सेफ्टी टैंक को जेसीबी से खुदवाकर सतीश पाल का शव बरामद कर लिया है।

मकर संक्रांति पर्व एवम समाज के विशिष्ट विभिन्न क्षेत्रों के महशूर ब्राह्मण जनो का सम्मान समारोह आयोजित किया गया

दर्ज कराई गुमशुदगी की रिपोर्ट

एडिशनल डीसीपी सेंट्रल नोएडा विशाल पांडेय ने बताया कि दो जनवरी को हुई सतीश की हत्या का किसी को कुछ पता नहीं चला। दस जनवरी को उसका भाई छोटेलाल व पत्नी नीतू पुलिस से गुमशुदगी की शिकायत करने पहुंचे थे।

20 हजार व आभूषण देकर गौरव को किया शामिल

हत्या करने में हरपाल का दोस्त गौरव भी शामिल है। उसको हत्या करने के बदले में नीतू ने 20 हजार रुपये नकद, अंगूठी व चेन दी थी। गौरव अभी फरार है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

See also  राज्यपाल ने मंडुआडीह रेल स्टेशन का नाम बदलने की दी अनुमति
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...