Home Breaking News ससुराल न जाने पर पति ने पत्नी पर पेट्रोल छिड़ककर लगाई आग, सास को भी जलाया जिंदा
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

ससुराल न जाने पर पति ने पत्नी पर पेट्रोल छिड़ककर लगाई आग, सास को भी जलाया जिंदा

Share
Share

सहारनपुर। जनकपुरी थानाक्षेत्र की कृष्णाधाम कालोनी में शनिवार तड़के एक युवक ने अपनी सास और पत्नी को सोते समय पेट्रोल डालकर जिंदा जला दिया। सास की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पत्नी जिंदगी और मौत से जूझ रही है। पुलिस ने हत्या, जानलेवा हमले का मुकदमा दर्ज कर आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

आरोपित का सास और पत्नी से हुआ था झगड़ा

शामली जिले के आदर्श मंडी थानाक्षेत्र के गोहरनी गांव निवासी नितिन पुत्र मुकेश कृष्णाधाम कालोनी में 19 वर्षीय पत्नी रितिका, 45 वर्षीय सास पायल के साथ किराए के मकान में रहता है और राजमिस्त्री का काम करता है। जनकपुरी थाना प्रभारी अविनाश गौतम के मुताबिक शुक्रवार रात नितिन का सास और पत्नी से झगड़ा हुआ था। नितिन पत्नी को अपने गांव ले जाना चाहता था लेकिन सास नहीं भेज रही थी।

सास की मौके पर ही हो गई मौत  

इसी विवाद में शनिवार सुबह चार बजे नितिन ने कमरे में सो रही सास और पत्नी पर पेट्रोल छिड़कर आग लगा दी और घर से भाग गया। सास की मौके पर ही मौत हो गई जबकि रितिका गंभीर रूप से झुलस गई। मकान मालिक संजीव ने रितिका को अस्पताल में भर्ती कराया। वह 80 प्रतिशत झुलस गई है। एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक व थाना प्रभारी अविनाश गौतम ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की। बाद में पुलिस ने नितिन को भी एक निजी अस्पताल से गिरफ्तार कर लिया। वह भी अपने झुलसे हुए हाथों का उपचार करा रहा था। इस मामले में गढ़ीमलूक निवासी पायल के भाई प्रीतम ने नितिन के खिलाफ हत्या और जानलेवा हमले का मुकदमा दर्ज कराया है।

See also  हरदोई में बाग में बच्चों को मिले हैंड ग्रेनेड: सब्जी के लिए कर रहे थे खुदाई, खिलौना समझकर ले आए थे घर, पुलिस जांच में जुटी

सास के गर्भवती होने पर संशय 

पुलिस ने आरोपित नितिन से जब पूछताछ की तो उसने सास पर गंभीर आरोप लगाए। उसने बताया, सास की पहली शादी फतेहपुर थानाक्षेत्र के खुजनावर गांव निवासी संदीप से हुई थी। पति को तलाक दिए बिना सास आशू नाम के व्यक्ति के साथ रह रही थी। नितिन का कहना है कि सास गर्भवती थी। इंस्पेक्टर का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही बताया जा सकता है कि वह गर्भवती थी या नहीं।

इनका कहना है… 

युवक ने घर में सोते समय पत्नी और सास को जला दिया। मुकदमा दर्ज कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। अदालत में पेश करने के बाद उसे जेल भेज दिया।

विपिन ताडा, एसएसपी

Share
Related Articles
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍य

हाईकोर्ट ने यूपी के इन जिलों में दारोगाओं को नौकरी से हटाने का आदेश किया रद्द, जानें वजह

प्रयागराज। इलाहाबाद हाई कोर्ट ने मेरठ, शाहजहांपुर, बरेली, फिरोजाबाद, गोरखपुर, अलीगढ़ व बलिया...

Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍य

साल में 52 जुमे वाले बयान पर संभल के सीओ अनुज चौधरी को क्लीन चिट

लखनऊ। अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहने वाले सीओ संभल अनुज चौधरी...