Home Breaking News घरेलू विवाद में पति ने पत्नी पर फेंका तेजाब, फिर खुद जहर पीकर की आत्महत्या
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

घरेलू विवाद में पति ने पत्नी पर फेंका तेजाब, फिर खुद जहर पीकर की आत्महत्या

Share
Share

कहते हैं की एक दूसरे पर भरोसा करने के लिए और जीवनभर साथ चलने के लिए कई बार एक पल ही काफी होता है और कई बार सालों का प्यार और साथ भी कम पड़ जाता है. शादी के 25 साल भी इस बात की तस्दीक नहीं कर सकते की दो लोग एक दूसरे के साथ खुश हैं. एक ऐसा ही मामला सामने आया यूपी के संभल से जहां एक पति ने अपनी पत्नी के ऊपर तेजाब फेंक दिया और फिर खुद जहर खा लिया.

ताज्जुब की बात ये है की पति-पत्नी का शादी को 25 साल से ज्यादा हो चुके थे. दोनों के जवान बच्चे हैं. हादसे के बाद पत्नी जहां जिन्दगी और मौत के बीच जंग लड़ रही है तो वहीं पति ने आत्महत्या कर ली. जवान बच्चों के सिर से पिता का साया उठ गया. पत्नी का शरीर लगभग 60% जल गया है. पति ने पत्नी पर तेजाब डाला जिसके बाद उसकी हालत देखकर वह डर गया. फिर आरोपी ने जहर खा लिया.

दोनों में था घरेलू विवाद

पत्नी की हालत देखकर परिजन उसे तुरंत जिला अस्पताल लेकर आए जहां से उसको जिला अस्पताल से हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. आरोपी पति का नाम रिजवान था. यह पूरी वारदात सदर कोतवाली के नई सराय की है. यहां के रहने वाले रिजवान ने अपनी पत्नी के ऊपर एसिड फेंक दिया और जहरीला पदार्थ खाकर खुद अपनी आत्महत्या कर ली. पति का पत्नी फरजाना से घरेलू विवाद चल रहा था, लेकिन थमने के बजाय दंपती में विवाद बढ़ता ही चला गया.

See also  मयूर विहार फेज-1 के कागज गोदाम में लगी भीषण आग, मौके पर पहुंची दमकल की 21 गाड़ियां

बोतल में लाया एसिड और चेहरे पर उडेल दिया

फरजाना डॉक्टर से दवा लेने जाने के लिए घर से निकल रही थी तभी रिजवान घर आ गया. पास पहुंचते ही रिजवान ने पत्नी फरजाना पर बोतल में लाया गया एसिड उड़ेल दिया. एसिड के शरीर पर गिरने से फरजाना गंभीर रुप से झुलस गई. चीखती-चिल्लाती फरजाना दौड़कर अपने जेठ अरमान के घर पहुंची. आनन-फानन में अरमान ने उपचार के लिए फरजाना को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. हालत इतनी बुरी थी की अस्पताल लाते समय तेजाब से अरमान के कपड़े तक जल गए. इस घटना के एक घंटे बाद रिजवान ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया. परिजनों ने उपचार के लिए रिजवान को भी जिला अस्पताल पहुंचाया

पीड़िता के भाई ने दर्ज करवाया मामला

सदर सीओ संभल अनुज कुमार चौधरी हादसे की खबर लगते ही जिला अस्पताल पहुंचे. उन्होंने परिजनों से घटना के बारे में जानकारी ली. हालत में सुधार नहीं होने पर डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार देकर रिजवान और फरजाना को हायर सेंटर रेफर कर दिया लेकिन इसी बीच रिजवान की मौत हो गई. कोतवाली प्रभारी पवन कुमार ने बताया कि फरजाना के भाई की तहरीर पर फरजाना के पति रिजवान, ननद राना, शाहना और देवर अंजार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है.

पति के काम को लेकर होता था विवाद

जानकारी में ये बात सामने आई है की पति-पत्नी में पति के काम को लेकर विवाद रहता था. फरजाना अक्सर पति से कहती थी की घर से बाहर निकालो काम कर लो. रिजवान मेहनत मजदूरी कर किसी तरह परिवार का पेट पालता था. घर में पैसे की तंगी से ऐसे हालात बने थे. पत्नी रोजाना मजदूरी कर पैसा कमाकर लाने को कहती थी. इसी बात पर घर में कलह होती थी.

See also  Ghazipur में ट्रिपल मर्डर से हड़कंप, सोते समय पति-पत्नी और बेटे की गला रेतकर हत्या, खून से लथपथ लाशें देख कांप उठी लोगों की रूह

पत्नी से मारपीट करता था आरोपी

एसिड अटैक से झुलसी फरजाना ने जिला अस्पताल में बताया कि पति एक दिन मेहनत मजदूरी करने के बाद कई दिन छुट्टी लेकर घर पर ही रहता था. घर का खर्च नहीं चल पाता था तो वह रोजाना मजदूरी पर जाने की बात पति से कहती थी. इसी बात को लेकर वह नाराज हो जाता था और उसके साथ मारपीट करता था. फरजाना ने कहा कि शुक्रवार को वह दवा लेने जा रही थी तभी पति रिजवान आया और उसे थप्पड़ मारने के बाद अचानक बोतल का ढक्कन खोलकर उसके ऊपर एसिड फेंक दिया.

Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

आखिर Please और Thank You के चलते OpenAI को क्यों हो रहा लाखों डॉलर का नुकसान?

नई दिल्ली: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) चैटबॉट ChatGPT का इस्तेमाल अब काफी होने लगा है। काफी...

Breaking Newsखेल

CSK के खिलाड़ी के पिता की मौत, बीच IPL में टूटा दुखों का पहाड़

रविवार को हुए IPL 2025 के 38वें मैच में मुंबई इंडियंस ने...