Home Breaking News दूध में पानी मिलाकर बेचता था पति, पत्नी ने मिलावटखोरी के खिलाफ उठाया ये कदम
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

दूध में पानी मिलाकर बेचता था पति, पत्नी ने मिलावटखोरी के खिलाफ उठाया ये कदम

Share
Share

आगरा। परिवार परामर्श केंद्र में दंपतियों के बीच हुए विभिन्न विवादों में समझौते के प्रयास किए गए।काउंसलर डा. अमित गौड़ ने बताया कि राजाखेड़ा के रहने वाले युवक की दो साल पहले राजपुर चुंगी की युवती से शादी हुई थी।

पत्नी धार्मिक प्रवत्ति की है। पति दूध बेचने का काम करता है। पति रोज दूध बेचने जाने के समय पहले दूध की टंकी में पानी मिलाता था। पत्नी को इस तरह गलत तरीके से की गई कमाई पसंद नहीं थी। वो दूध मेंं पानी मिलाने का विरोध करती थी। इस बात पर दोनों में विवाद होने लगा। पत्नी पति को छोड़ मायके चली गई।

परिवार परामर्श केंद्र में शिकायत कर दी। दोनों पक्षों की काउंसलिंग में पत्नी दूध में पानी मिलाकर की गई कमाई से लाई कोई चीज इस्तेमाल करने को तैयार नहीं है। पति का कहना है कि अगर वो दूध में पानी नहीं मिलाएगा तो उसका धंधा घाटे पर चला जाएगा।दोनाें को अगली तारीख पर स्वजन के साथ आने के निर्देश दिए गए हैं।

शराब पीने के विवाद में भिड़े दोस्त

आगरा में टेढ़ी बगिया के इस्लामनगर में कमरे में बैठ कर शराब पी रहे दोस्तों में नशे में विवाद हो गया। मारपीट के दौरान एक -दूसरे के ऊपर शराब की बोतल से जानलेवा हमला कर दिया। दोनों गंभीर घायल हो गए। कमरे के फर्श पर खून बिखर गया। पहुंची पुलिस ने दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। एक की हालत गंभीर बताई जा रही है।

रविवार रात इस्लामनगर में आशिक उर्फ मोटा और इशरत कमरे में शराब पी रहे थे। इस दौरान किसी बात पर दोनों में विवाद होने लगा। हाथापाई होने पर शराब की बोतल को तोड़ एक दूसरे पर वार करने लगे। दोनों बुरी तरह घायल हो गए। चीख पुकार सुनकर बस्ती के लोगों ने घटना की जानकारी थाना पुलिस को दी। पुलिस ने दोनों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। आशिक उर्फ मोटा की हालत गंभीर बताई जा रही है।

See also  कलाम सैटेलाइट लॉन्च व्हीकल मिशन, स्कूल स्टूडेंट्स के लिए बड़ा मौका

प्रभारी निरीक्षक सुमनेश कुमार विकल ने बताया कि शराब पीने के दौरान विवाद होने पर एक दूसरे पर हमला किया था। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है। कोई तहरीर नहीं आई है। तहरीर मिलने पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...