Home Breaking News ‘बाल पकड़कर घसीटा, बंदूक से मारा…’ पाकिस्तानी एक्ट्रेस पर पति ने ढाया कहर, आपबीती सुनकर दहले लोग
Breaking Newsमनोरंजनसिनेमा

‘बाल पकड़कर घसीटा, बंदूक से मारा…’ पाकिस्तानी एक्ट्रेस पर पति ने ढाया कहर, आपबीती सुनकर दहले लोग

Share
Share

पाकिस्तान की फेमस फिल्म और रंगमंच एक्ट्रेस ने अपने पति पर गंभीर आरोप लगाए हैं. एक्ट्रेस के मुताबिक उनके पति ने क्रूरता की सारी हद पार करते हुए बुरी तरह से मारा पीटा.

इसकी वजह प्रॉपर्टी ट्रांसफर को बताया है. एक्ट्रेस का नाम नरगिस उर्फ ​​गजाला इदरीस है. शुक्रवार को घटना की जानकारी दी गई है.

सरकारी बंदूक में चेहरे पर किए बार-बार वार

आरोप है कि लाहौर के डिफेंस हाउसिंग अथॉरिटी (डीएचए) में इंस्पेक्टर माजिद बशीर ने अपनी बेगम को इस कदर पीटा कि उसके चेहरे, आंखों और शरीर के अन्य हिस्सों पर कई चोट आई. महिला के मुताबिक उसे इसलिए मारा गया क्योंकि उसने अपनी संपत्ति आरोपी के नाम करने से इनकार कर दिया था.

पाकिस्तान के प्रमुख दैनिक डॉन की रिपोर्ट के अनुसार, एफआईआर में बताया कि “माजिद बशीर ने अपनी सरकारी बंदूक से मेरे चेहरे पर बार-बार वार किया, जिससे मेरी आंखों के आसपास चोट आई.”

नरगिस के भाई खुर्रम भट्टी द्वारा डिफेंस सी पुलिस स्टेशन में बशीर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई. रिपोर्ट में कहा गया है कि पहले भी बशीर एक्ट्रेस को मारता पीटता रहा है.

नरगिस ने लगाए ये आरोप

शुक्रवार को नरगिस ने आरोप लगाया था कि उनके पति ने “सारी हदें” पार कर दीं, जब उन्हें उनके बालों से घसीटा गया, अपमानित किया गया और उनके भतीजे और कर्मचारियों के सामने पीटा गया. उन्होंने कहा कि बशीर ने जबड़े को घायल करने की कोशिश में अपनी सरकारी बंदूक की नली भी उनके मुंह में डाल दी.

उन्होंने आरोप लगाया कि यह सब जमीन का एक टुकड़ा, सोने के आभूषण और अन्य संपत्ति हड़पने के लिए किया गया. एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो क्लिप शेयर की जो अब वायरल हो गई है, जिसमें उनके शरीर पर चोट के कई निशान दिखाई दे रहे हैं.

See also  गंभीर रूप से बीमार परवेज मुशर्रफ लौटेंगे पाकिस्तान, सेना ने दी मंजूरी

स्थानीय मीडिया ने बताया कि लाहौर पुलिस बशीर को गिरफ्तार करने के लिए अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर रही है. घटना के सुर्खियों में आने के बाद से बशीर लापता है.

नरगिस ने एफआईआर में यह भी आरोप लगाया है कि इंस्पेक्टर एक मशहूर  टीवी होस्ट की पूर्व पत्नी के साथ उसके घर में रहना चाहता था.

लाहौर में ब्यूटी सैलून चलाने वाली एक्ट्रेस पर साल 2002 में उनके पूर्व पति (बर्खास्त पुलिस इंस्पेक्टर ‘बॉक्सर’) आबिद ने भी हमला किया था. उस दौर में वो काफी मशहूर लोकप्रिय थीं और अपने करियर के शिखर पर थीं.

Share
Related Articles
Breaking Newsएनसीआरग्रेटर नोएडा

न्यू नोएडा पर बड़ा अपडेट, 80 गांवों में भूमि अधिग्रहण के लिए अथॉरिटी ने उठाया बड़ा कदम

नोएडा: नोएडा प्राधिकरण ‘न्‍यू नोएडा’ नाम से एक नया शहर विकसित करने की...

Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

नोएडा में शाही पनीर पर रेस्टोरेंट मालिक की पिटाई, बाइक सवारों की गुंडई वायरल

नोएडा। सेक्टर 49 थाना क्षेत्र के अंतर्गत सेक्टर 51 के होशियारपुर गांव में...