Home Breaking News दोपहर में पेड़ से लटकता मिला पति का शव, रात में मरी पाई गई पत्‍नी और बेटा
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

दोपहर में पेड़ से लटकता मिला पति का शव, रात में मरी पाई गई पत्‍नी और बेटा

Share
Share

लखीमपुर। थाना पलिया क्षेत्र में सोमवार पूर्वाह्न में एक ग्रामीण का शव गांव के बाहर खेतों में एक पेड़ से लटकता मिला। पुलिस ने उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर आगे की जांच पड़ताल शुरू ही की थी कि रात में एक चौंकाने वाली खबर ने सनसनी फैला दी। जिस व्यक्ति का शव सुबह खेतों में लटकता मिला था, उसी की पत्नी और 10 वर्षीय बेटे का शव घर में संदिग्ध हालातों में मिला। पत्नी के शरीर पर चोटों के निशान भी हैं। पुलिस का अनुमान है कि पति ने ही पत्नी और बच्चे की हत्या करने के बाद फांसी लगा ली।

घटना थाना पलिया क्षेत्र के गांव मलंगा की है। यहां सोमवार पूर्वाहन तकरीबन 11:00 बजे गांव के बाहर खेतों की ओर एक पेड़ से तौलेराम (55) का शव फांसी पर लटकता मिला। मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ करके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। रात में मलंगा गांव से ही एक सनसनीखेज सूचना मिली कि तौले राम के घर में उसकी पत्नी सरस्वती और 10 वर्षीय पुत्र सौरभ के शव पड़े हुए हैं। पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को आवश्यक लिखा पढ़ी करके पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया। सरस्वती के शरीर पर चोटों के निशान पाए गए हैं। गांव वालों ने बताया कि तौले राम ने दो शादियां की थीं।

सरस्वती उसकी दूसरी पत्नी थी, जो गांव में ही अलग घर में रहती थी। उसकी पहली पत्नी द्रौपदी है। द्रोपदी भी गांव में ही रहती है। सोमवार सुबह तौले राम का शव मिलने के बाद द्रौपदी ही मौके पर गई थी, जिसकी मौजूदगी में पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया था। तब यह बात पुलिस के सामने नहीं आई थी कि तौले राम की दूसरी पत्नी और एक बच्चा भी है। द्रोपदी का कहना है सोमवार सुबह तौले राम का सरस्वती से झगड़ा हुआ था, जिसके बाद ही उसने फांसी लगा ली है।

See also  पुलिस ने होटल संचालक की हत्या का किया खुलासा, मुठभेड़ के बाद 3 बदमाश गिरफ्तार, एक अपराधी को लगी गोली

उधर, पुलिस का मानना है कि तौलेराम ने ही सरस्वती और सौरभ की हत्या करने के बाद खुद फांसी लगा ली। रात में ही एसपी संजीव सुमन ने मौका मुआयना करके थाना पलिया पुलिस को घटना का जल्द राजफाश करने के आवश्यक दिशा निर्देश दिए। एसपी ने बताया की प्रथम दृष्टया यही लग रहा है पति ने ही पत्नी और बच्चे की हत्या करने के बाद फांसी लगाई है। फिलहाल पूरे मामले की गहनता से छानबीन की जा रही है। जल्द ही सच्चाई सामने आ जाएगी।

Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

क्या है ‘एक राज्य, एक RRB’ योजना? एक मई से बनने जा रही हकीकत; बैंकों पर क्या होगा असर

हैदराबाद: भारत सरकार की ‘एक राज्य-एक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक’ योजना 1 मई, 2025...

Breaking Newsखेल

PSL के खाली स्टेडियम में भी IPL की ही धूम, फैन ने ऐसे उठाया मैच का मजा

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का खुमार सब पर चढ़ा है. पूरी...