ग्रेटर नोएडा: ‘बेटी पराया धन होती है’ यह बात सदियों से चली आ रही है। शादी के बाद लड़की को अपना परिवार छोड़कर किसी और के घर पर अपना जीवन बिताना पड़ता है। लेकिन इस सब में उसे क्या सहना पड़ता है, इसका अंदाजा भी नहीं लगाया जा सकता. ऐसे में महिलाओं के खिलाफ घरेलू हिंसा, दहेज उत्पीड़न जैसी कई आपराधिक घटनाएं सामने आ रही हैं।
ताजा मामला ग्रेटर नोएडा के जेवर थाना क्षेत्र से सामने आया है, जिसमें एक युवक ने अपने जीजा पर बहन के साथ मारपीट करने और जान से मारने की कोशिश करने का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया है.
Aaj Ka Panchang, 22 July 2023: आज सावन शुक्ल चतुर्थी तिथि, जानें सभी शुभ मुहूर्त और योग का समय
पुलिस को दी शिकायत में मनोज कुमार सिंह ने बताया कि उनकी बहन संगीता की शादी 32 साल पहले सुशील सैन से हुई थी. शादी के बाद से ही ससुराल वाले उसकी बहन को प्रताड़ित कर रहे हैं। पंडिता के मुताबिक, 13 जुलाई 2023 को उनकी बहन के साथ सुशील ने मारपीट की थी और आरोप है कि उसे केमिकल ड्रम, जिसमें एसिड रखा हुआ था, में डुबाकर मारने की योजना भी बनाई गई थी. लेकिन संगीता किसी तरह वहां से भागकर अपने मायके चली गयी.
आरोप है कि शादी के 32 साल बाद सुशील जैन को एक और महिला पसंद आने लगी है. इस वजह से सुशील अपनी बहन को रास्ते से हटाना चाहता है. पीड़िता की शिकायत के आधार पर जेवर थाना पुलिस आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच कर रही है.