उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में एक हिंदू संगठन ने रेलवे स्टेशन के पास झुग्गियों में रहने वाले लोगों को बांग्लादेशी घुसपैठिया बताकर उन पर शनिवार को हमला कर दिया था. पुलिस ने बताया कि हिंदू रक्षा दल के अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी और बादल उर्फ हरिओम सिंह को शनिवार देर रात इस मामले में गिरफ्तार किया गया है.
अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि इस घटना के सिलसिले में हमलावर समूह के नेता समेत अन्य लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है. पुलिस ने दावा किया कि जिन लोगों पर हमला किया गया है, वे बांग्लादेशी नहीं, बल्कि प्रदेश के ही निवासी हैं.
दरअसल बांग्लादेश में शेख हसीना की सरकार के तख्तापलट के बाद हिंदू अल्पसंख्यकों पर हुए हमले और मंदिरों में तोड़फोड़ की भारत में हिंदू समर्थक दलों और बुद्धिजीवियों ने कठोर निंदा की थी. आरोप है कि हिंदू रक्षा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी अपने समर्थकों के साथ गाजियाबाद कमिश्नरी के थाना मधुबन बापूधाम क्षेत्र के खाली पड़े ग्राउंड में बनी झोपड़ियों में रहने वाले दूसरे समुदाय के लोगों पर लाठी डंडों के साथ टूट पड़े.
इस दौरान उनकी झोपड़ी को तोड़ दिया गया, साथ ही कुछ जगह आग भी लगा दी गई. फिर वहां रहने वाले लोगों पर लाठी डंडों से हमला किया गया, जिसका वीडियो भी वायरल हुआ था. वायरल वीडियो के आधार पर गाजियाबाद पुलिस ने हिंदू रक्षा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी और उनके समर्थकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की थी.
बांग्लादेशी होने का आरोप लगाकर की मारपीट
पुलिस ने घटना पर कार्रवाई करते हुए हिंदू रक्षा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी को हिरासत में ले लिया गया है. एसीपी कवि नगर अभिषेक श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि मधुबन बापूधाम क्षेत्र के गुलधर रेलवे स्टेशन के पास झुग्गियों में कुछ लोग रह रहे थे. आरोप है कि हिंदू रक्षा दल के अध्यक्ष ने अपने 15-20 समर्थकों के साथ पहुंचकर उन पर बांग्लादेशी होने का आरोप लगाकर उनके साथ मारपीट की और उनकी झुग्गियों में तोड़ फोड़ करने लगे.
हिरासत में हिंदू रक्षा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष
हिरासत में पुलिस जांच में यह तथ्य संज्ञान में आया कि खाली मैदान में झुग्गी झोपड़ी बनाकर निवास कर रहे लोगों में से कोई भी बांग्लादेशी नहीं था. उक्त प्रकरण का संज्ञान लेते हुए हिंदू रक्षा दल के अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी और उनके समर्थकों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर हिंदू रक्षा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है, उनके बाकी साथियों की पुलिस तलाश कर रही है.
हिंदू अल्पसंख्यकों पर हमला
आपको बता दें आज से लगभग 24 घंटे पहले भूपेंद्र चौधरी ने अपनी एक बयान में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संबोधित करते हुए कहा था जल्द से जल्द बांग्लादेश में हो रहे हिंदू समुदाय के लोगों पर हमले रुकवा दें. वरना हमारे देश भारत में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशियों को वैसा ही सबक सिखाया जाएगा. जैसा बांग्लादेश के कट्टरपंथी वहां के हिंदू अल्पसंख्यकों के साथ कर रहे हैं. इसके 24 घंटे बाद चौधरी ने पहले 8 अगस्त को दिल्ली और फिर गाजियाबाद में झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले लोगों को बांग्लादेशी बताते हुए उनके झोपड़ी तोड़ दिए और उनसे लाठी डंडों से मारपीट की.