Home Breaking News हाइपरटेंशन दिवस 17 मई: बदलती जीवनशैली, मानसिक तनाव और अनियमित दिनचर्या से हाइपरटेंशन की चपेट में युवा
Breaking Newsएनसीआरनोएडा

हाइपरटेंशन दिवस 17 मई: बदलती जीवनशैली, मानसिक तनाव और अनियमित दिनचर्या से हाइपरटेंशन की चपेट में युवा

Share
Share

-हाइपरटेंशन के लक्षणों के नजरअंदाज से जानलेवा बन सकता है घातक मौन

नोएडाः हाइपरटेंशन अब केवल उम्रदराज लोगों की बीमारी नहीं रह गई है। यह युवाओं को भी तेजी से अपनी चपेट में ले रही है। बदलती जीवनशैली, मानसिक तनाव और अनियमित दिनचर्या इसके पीछे प्रमुख कारण हैं। इससे बचाव का एक ही एकमात्र उपाय है वह समय पर जांच, संतुलित जीवनशैली और जागरूकता।

फेलिक्स अस्पताल के कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. राहुल अरोरा ने बताया कि हाइपरटेंशन, जिसे सामान्य भाषा में उच्च रक्तचाप कहा जाता है। एक ऐसी चिकित्सीय स्थिति है जिसमें व्यक्ति के रक्त का दबाव सामान्य से अधिक हो जाता है। यह आज भारत ही नहीं पूरी दुनिया के लिए एक ‘साइलेंट किलर’ बन चुका है क्योंकि यह बिना लक्षणों के शरीर को अंदर से धीरे-धीरे नुकसान पहुंचाता है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यू.एच.ओ.) के अनुसार वैश्विक स्तर पर लगभग 1.28 अरब लोग हाइपरटेंशन से पीड़ित हैं, जिनमें से आधे को यह पता भी नहीं होता। हृदय जब रक्त को शरीर में पंप करता है तो रक्त की धमनियों पर एक दबाव पड़ता है। जब यह दबाव लगातार 140/90 एमएमएचजी या इससे ऊपर बना रहता है, तो इसे हाइपरटेंशन कहा जाता है। यदि यह 180/120 एमएमएचजी या उससे अधिक हो, तो स्थिति बेहद गंभीर मानी जाती है। हाइपरटेंशन दो प्रकार का होता है। प्राथमिक हाइपरटेंशन अधिकतर मामलों में पाया जाता है और इसके पीछे कोई स्पष्ट कारण नहीं होता माध्यमिक हाइपरटेंशन किसी अन्य बीमारी जैसे किडनी रोग, थायरॉइड, हार्मोन असंतुलन या कुछ दवाओं के कारण होता है। इसका मुख्य कारण अस्वस्थ जीवनशैली यानी अत्यधिक नमक सेवन, तली-भुनी चीजें, शराब और धूम्रपान का सेवन है। मोटापा व शारीरिक निष्क्रियता, मानसिक तनाव, वंशानुगत कारण, उम्र बढ़ने के साथ धमनियों में लचीलापन कम होना भी हाइपरटेंशन बढ़ाता है। अधिकतर मामलों में हाइपरटेंशन के कोई स्पष्ट लक्षण नहीं होते हैं। हाइपरटेंशन का इलाज जीवनशैली में बदलाव और दवाओं के संयोजन से किया जाता है। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय और आईसीएमआर की रिपोर्ट के अनुसार भारत में करीब 30% वयस्क आबादी किसी न किसी रूप में उच्च रक्तचाप से ग्रसित है। प्रत्येक वर्ष 20 लाख से अधिक लोग हाइपरटेंशन से संबंधित बीमारियों (जैसे स्ट्रोक, हार्ट अटैक) के कारण जान गंवाते हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में 25% और शहरी क्षेत्रों में 35-40% तक वयस्कों को हाइपरटेंशन है। केवल 45% मरीजों को ही इसका पता होता है और उनमें से भी लगभग आधे ही नियमित इलाज करवा रहे हैं। यह जरूरी है कि हम इसे नजरअंदाज न करें, क्योंकि यह मौन घातक कब जानलेवा बन जाए, इसका अनुमान लगाना मुश्किल है।

See also  भीड़भाड़ वाले इलाके में सरेआम 20 साल के युवक के सीने में घोंपा चाकू, हुई मौत

हाइपरटेंशन के लक्षणः

सिरदर्द (विशेष रूप से सुबह)
चक्कर आना
नाक से खून आना
छाती में दर्द
सांस लेने में तकलीफ
आंखों के सामने धुंधलापन

हाइपरटेंशन से बचाव के उपायः

कम नमक और संतुलित आहार
नियमित व्यायाम यानी 30 मिनट प्रतिदिन व्यायाम करें
तनाव प्रबंधन के लिए योग, ध्यान करें
नियमित रक्तचाप की जांच कराएं
डॉक्टर द्वारा सुझाई गई दवाओं का नियमित सेवन करें
धूम्रपान व शराब से दूरी बनाए रखें
नियमित नींद यानी 7–8 घंटे सोएं
फल, सब्जी व फाइबर युक्त भोजन
वजन नियंत्रित रखे
साल में एक बार स्वास्थ्य परीक्षण

Share
Related Articles
Breaking Newsउत्तराखंडराज्‍य

कालूराम चौधरी बने उत्तराखंड सरकार के उप महाधिवक्ता

उत्तराखंड सरकार ने वरिष्ठ अधिवक्ता श्री कालूराम चौधरी को सुप्रीम कोर्ट में...