Home Breaking News खौफनाक कदम: मैं बहुत घुटन सा महसूस कर रहा हूं…लिखकर कानपुर में हॉस्टल से कूद गया जौनपुर का छात्र, डॉक्टर बनने का था सपना
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

खौफनाक कदम: मैं बहुत घुटन सा महसूस कर रहा हूं…लिखकर कानपुर में हॉस्टल से कूद गया जौनपुर का छात्र, डॉक्टर बनने का था सपना

Share
Share

कानपुर। कल्याणपुर थाना क्षेत्र के छात्रावास की तीसरी मंजिल से कूदने वाले रंजीत ने बेहद भावुक कर देने वाला सुसाइड नोट लिखा है. दो पेज का सुसाइड नोट पढ़कर आंखें नम हो जाती हैं, उन्होंने अपनी मौत की वजह डिप्रेशन को बताया है और ये डिप्रेशन नीट में फेल होने से पैदा हुआ था. मूल रूप से जौनपुर जिले के खेमपुर आशापुर निवासी अतिबल का पुत्र रंजीत कुमार कानपुर कल्याणपुर के हितकारी नगर पी प्रखंड के एक छात्रावास में किराए पर रहकर राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर रहा था. पुलिस ने उसका सुसाइड नोट बरामद कर लिया है।

सुसाइड नोट में रंजीत ने लिखा है..मेरी मौत का जिम्मेदार मैं खुद हूं. इसके लिए मुझे किसी ने परेशान या दबाव नहीं डाला। मैं चार-पांच साल से काफी तनाव में हूं। अब 20-25 दिनों के भीतर मैं इतना तनाव में हूं कि खुद को संभाल नहीं पा रहा हूं। इसको लेकर किसी को परेशान नहीं होना चाहिए। मैं इस जीवन में बहुत घुटन महसूस कर रहा हूं। उन्होंने लिखा… मैं भूत-प्रेत जैसे किसी पाखंड में विश्वास नहीं करता, लेकिन मैं मानता हूं कि ऐसी कोई शक्ति है जो पूरी दुनिया को चलाती है।

बचपन से ही मैं चाँद-तारों को देखता था और उनके ध्यान में खोया रहता था कि कब मैं चाँद-तारों के पास जाकर उनके बीच खेलूँ। उसने घर से कूदकर आत्महत्या कर ली क्योंकि, जवाब में रंजीत लिखता है कि मैं जहर या ऐसे किसी रासायनिक तत्व का उपयोग करके मरना नहीं चाहता, क्योंकि मैं डॉक्टर नहीं बन सका लेकिन शायद मेरे शरीर के अंग किसी की जान बचा सकते हैं। मैं डॉक्टर से विनती करता हूं कि अगर मैं बच भी पाऊं तो मुझे न बचाएं, क्योंकि अगर मुझे जीना ही है तो मैं ऐसा काम क्यों करूं।

See also  दक्षिणी दिल्ली में बुजुर्ग व्यक्ति ने पेट्रोल डालकर किया आत्मदाह

परिवार को संबोधित करते हुए रंजीत ने लिखा… माफ कर दो मेरे बड़े भाई। मैंने बहुत पैसा बर्बाद किया। मुझे माफ कर दो माँ, मैं खुद को संभाल नहीं सकता। हम इतनी देर के लिए ही आए थे। मैं अपने पूरे परिवार से माफी मांगता हूं। मैं तीनों भाइयों से विनती करता हूं कि मां की ठीक से देखभाल करें। मैंने सोचा था कि मैं अपनी मां का अच्छे से ख्याल रखूंगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. मैं अपनी बात ठीक से किसी को नहीं बता पा रहा था। न मां, न भाई। हमारे कर्मकांड बौद्ध रीति-रिवाजों के अनुसार ही होने चाहिए।

मां को संबोधित करते हुए रंजीत ने लिखा… मां एक ऐसा दिन था जब मैं मरने से बहुत डरता था, वक्त सब कुछ कर देता है. मुझे माफ़ कर दो माँ, मैं आपको सही बात भी नहीं बता सका। माँ मुझे बचपन बहुत अच्छी तरह याद है। हमारा परिवार एक बहुत ही सुंदर परिवार है। इस परिवार में जन्म लेने वाला बच्चा बहुत भाग्यशाली होता है। प्रशासन से अपील…हमारी मौत के मामले को आगे मत बढ़ाओ क्योंकि इसका कोई मतलब नहीं होगा, मैं खुद अपनी मौत के लिए जिम्मेदार हूं। मैं तीन-चार साल से मानसिक तनाव से जूझ रहा हूं। आखिर में लिखा था… अब हम जिंदगी में खोये हुए हैं।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...