Home Breaking News ‘मैं अभी मरने वाला नहीं हूं…’ अतीक अहमद की व्हाट्सएप चैट आई सामने, ‘मुस्लिम साहब’ को भेजा था धमकी भरा मैसेज
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

‘मैं अभी मरने वाला नहीं हूं…’ अतीक अहमद की व्हाट्सएप चैट आई सामने, ‘मुस्लिम साहब’ को भेजा था धमकी भरा मैसेज

Share
Share

लखनऊ। अतीक अहमद व उसके भाई अशरफ की पुलिस अभिरक्षा में हत्या के बाद एक-एक कर नए तथ्य सामने आ रहे हैं। अब अतीक अहमद की एक वाट्सएप चैट इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित है। इसमें अतीक लखनऊ के बिल्डर मुस्लिम खान से न सिर्फ काली कमाई का हिसाब मांग रहा है, बल्कि यह कहते हुए कि ‘….मैं अभी मरने वाला नहीं’ कहते हुए मुस्लिम को धमका भी रहा है।

यूपी पुलिस ने अभी इस चैट के सही होने की आधिकारिक पुष्टि की है और न ही खंडन। वरिष्ठ अधिकारियों का यह जरूर कहना है कि प्रसारित चैट को भी जांच में शामिल किया जाएगा। प्रयागराज में हुई उमेश पाल की हत्या की छानबीन के दौरान पूर्व में एसटीएफ की जांच में यह भी सामने आया था कि बिल्डर मो. मुस्लिम खान ने अतीक की पत्नी शाइस्ता को 80 लाख पहुंचाए थे। प्रसारित चैट जिस मोबाइल से की गई है, उसका नंबर एमपी के नाम से फीड है। यानी पूर्व सांसद रहा अतीक अहमद।

अतीक लिखता है कि ‘मुस्लिम साहब पूरे इलाहाबाद में बहुतों ने हमसे फायदा उठाया लेकिन सबसे ज्यादा तुम्हारे घर ने उठाया। आज … (गाली लिखते हुए) लोग हमारे खिलाफ एफआइआर लिखा रहे हैं और पुलिस की शह पर काम कर रहे हैं। … आपको आखिरी बार समझा रहा हूं बहुत जल्दी सारे हालात बदल रहे हैं। … मैंने सब्र कर लिया है मेरे कोई लड़के न डाक्टर बनेंगे न वकील बनेंगे और सिर्फ हिसाब होना है और इंशाल्लाह बहुत जल्दी हिसाब शुरू कर दूंगा…।’ फिर धमकाने की असली शुरुआत होती है।

See also  करीना कपूर के ‘फेविकोल’ गाने में बोल्ड लुक देख सास शर्मिला टैगोर ने कही थी ये बात?

अतीक आगे लिखता है कि ‘जहां तक आपका घर है कोई जान से मारने लायक नहीं है लेकिन मैं एक वादा कर रहा हूं आपसे, अच्छे, मुस्लिम और मुस्लिम का ससुर ये तीन लोग पेट भर मार खाएंगे। मैं आपको आखिरी बार कह रहा हूं आप मेरे बेटे से ईडी ईडी कर रहे, ईडी ने अभी आपका पैसा सीज तो किया नहीं। बेहतर यह है कि हमारे बेटे उमर का जो हिसाब है और असद ने जो पैसा दिया है वो हमें इलेक्शन में जरूरत है। हमारी आपसे कोई दुश्मनी तो नहीं। …आपके घर ने अपनी किस्मत और अक्ल से कमाया। …लेकिन हमारे जो पैसे हैं तुरंत दे दें तो वो ही इस वक्त हमारे बहुत काम आएगा और शायद …. आपकी तरफ से ध्यान हट जाए।’

Aaj Ka Panchang : आज बुधवार का दिन, शुभ मुहूर्त और राहुकाल

फिर लिखता है कि ‘मैं अभी मरने वाला नहीं हूं। इंशाल्लाह एक्सरसाइज करता हूं, दौड़ता हूं …। बेहतर है हमसे आकर मिल लो। अतीक अहमद। साबरमती जेल, अहमदाबाद।’ अतीक को अंदेशा था कि आगे चलकर उसके करीबी बिल्डर मो. मुस्लिम खान की संपत्तियों पर भी ईडी का शिकंजा कसेगा। खान के विरुद्ध प्रयागराज में कई मुकदमे दर्ज बताए जाते हैं। प्रयागराज में उसने अतीक के आतंक के बलबूते कई जमीनें हासिल की थीं और रियल एस्टेट कारोबार में अपनी जड़ें जमाता चला गया। लेनदेन को लेकर अतीक से खटास बढ़ने के बाद ही मुस्लिम खान लखनऊ भाग आया था और यहीं जम गया। वहीं, पुलिस के लिए यह जानना जरूरी है कि चैट की सच्चाई क्या है?

See also  8 हजार किसानों को जमीन और परिसंपत्तियों का मुआवजा एक साथ देगी सरकार

ब‍िल्डर से वसूलना चाहता था काली कमाई

चैट के प्रसारित स्क्रीनशाट में तारीख सात जनवरी, 2023 की है। चैट को सही मानें तो एक बात साफ है कि अतीक साबरमती जेल में मोबाइल फोन व इंटरनेट का प्रयोग धड़ल्ले से कर रहा था। दूसरी यह कि अपनी पत्नी शाइस्ता को प्रयागराज से महापौर का चुनाव लड़ाने की पूरी तैयारी में था। उसे इस बात का भी पूरा गुमान था कि अभी उसके आतंक में कोई कमी नहीं आने वाली। हालांकि, उमेश पाल की हत्या के बाद अतीक का पूरा कुनबा ही तितर-बितर हो गया। ईडी की जांच से भी अतीक बेचैन था। उसे पता था कि जांच एजेंसी उसकी बेनामी संपत्तियों को खोज ही निकालेगी। लिहाजा, वह बेटों के नाम लगी काली कमाई को बिल्डर से वसूल करना चाह रहा था। माफिया अतीक अहमद की वाट्सएप चैट से खुल रहे बिल्डर मुस्लिम खान के भेद

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधउत्तराखंडराज्‍य

अमीन हत्याकांड का पर्दाफाश, आरोपित गिरफ्तार; पहले संग पी शराब फ‍िर दी दर्दनाक मौत

ऋषिकेश/पौड़ी: ऋषिकेश के ढालवाला में चंद्रभागा नदी किनारे अमीन की हत्या मामले में...

Breaking Newsराष्ट्रीय

महाराष्ट्र की राजनीति से बड़ी खबर, राज ठाकरे ने उद्धव से गठबंधन के लिए बढ़ाया हाथ, क्या कहा?

मुंबई: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) प्रमुख राज ठाकरे ने भाई और शिवसेना (यूबीटी)...