Home Breaking News शहीद अंशुमन के पिता बोले- बहू की शादी छोटे बेटे से करने को तैयार; जो भी विरासत होगी उन्हें सौंप देंगे
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍य

शहीद अंशुमन के पिता बोले- बहू की शादी छोटे बेटे से करने को तैयार; जो भी विरासत होगी उन्हें सौंप देंगे

Share
Share

शहीद कैप्टन अंशुमान के पिता रवि प्रताप ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि वो अपने छोटे बेटे की शादी स्मृति से कराने के लिए तैयार हैं. उन्होंने कहा कि यदि स्मृति अंशुमान की यादों के साथ इस घर में रहना चाहती हैं तो वो रह सकती हैं. शहीद कैप्टन के पिता ने कहा कि उनका छोटा बेटा स्मृति से महज 2 साल छोटा है. स्मृति इस घर के लिए बेटी और बहू दोनों हैं. यदि वो छोटे बेटे से शादी करेंगी तो उन्हें बेटी की तरह विदा करेंगे.

रवि प्रताप ने कहा कि उन्होंने बहू से शादी की बात तब कही जब स्मृति ने कहा कि वो अभी महज 26 साल की हैं. अभी उनका पूरा जीवन पड़ा हुआ है. शहीद कैप्टन अंशुमान को कीर्ति चक्र सम्मान से सम्मानित किए जाने के बाद से ही उनके माता-पिता ने बहू स्मृति पर बहुत से आरोप लगाए हैं. उन्होंने यह भी कहा कि बहू को गए घर से काफी समय हो गया. उन्होंने खुद को संभालने के लिए समय मांगा था. इतना समय बीत गया वो घर फिर वापस नहीं लौंटी और न ही उन्होंने कुछ बताया.

छोटे बेटे से होने वाले बेटे को उन्हें सौंपेंगे

कैप्टन के पिता ने यह भी कहा कि अगर वो छोटे बेटे से शादी करती हैं तो छोटे बेटे से होने वाला बच्चा वो स्मृति को सौंप देंगे. उस बच्चे के पिता के कॉलम में नाम अंशुमान का लिखा जाएगा. जो भी विरासत होगी, उस बच्चे को सौंप देंगे. साथ ही उनके पिता ने यह भी कहा कि बाकी स्मृति की जो भी इच्छा है वो हमें मंजूर होगी.

See also  शारदा विश्वविद्यालय में नारायण रेकी सत्संग परिवार की संस्थापिका राजेश्वरी जी मोदी (राज दीदी ) का होगा सत्संग

घर का बदलवाया पता

पिता ने आरोप लगाया कि जब वो राष्ट्रपति भवन गए तो वहां पर शहीद कैप्टन अंशुमान के घर का एड्रेस बदला हुआ था. उन्होंने कहा कि इस पर भी उन्होंने आपत्ति जताई थी. रवि प्रताप ने कहा कि मुझे कीर्ति चक्र को सीने से लगाना था. मुझे वो छूने तक नहीं दिया. मुझसे पहचान छीन ली.

Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

Flipkart का IPO से पहला बड़ा कदम, सिंगापुर से ‘घर वापसी’ की तैयारी, जानिए क्यों किया जा रहा है ऐसा

नई दिल्ली: ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट को कथित तौर पर कंपनी के बेस या...

Breaking Newsखेल

‘थप्पड़ कांड’ से गरमाया माहौल, सीधे जमीन पर गिरा खिलाड़ी, VIDEO वायरल

IPL में हरभजन सिंह और एस. श्रीसंत के बीच का ‘थप्पड़ कांड’...