Home Breaking News ‘मैं धोनी से बात नहीं करता, 10 साल हो गए…’, हरभजन सिंह का सनसनीखेज बयान, क्रिकेट जगत में मचा तहलका
Breaking Newsखेल

‘मैं धोनी से बात नहीं करता, 10 साल हो गए…’, हरभजन सिंह का सनसनीखेज बयान, क्रिकेट जगत में मचा तहलका

Share
Share

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह ने बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि 10 सालों से उनकी एमएस धोनी से बात नहीं हुई. भज्जी ने इस खुलासे से सभी को चौंका दिया. हरभजन ने कहा कि मैदान के बाहर धोनी से बात किए हुए उन्हें 10 साल से भी ज्यादा वक्त गुजर गया. भज्जी ने कहा कि उनकी बाकी तमाम साथी क्रिकेटर्स के बात होती है, लेकिन धोनी से नहीं.

बता दें कि टीम इंडिया में एक साथ खेलने के अलावा हरभजन ने चेन्नई सुपर किंग्स में भी धोनी के साथ खेला है. भज्जी 2018 और 2019 में चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा रहे. हरभजन ने बताया कि इसी दौरान दोनों की फील्ड पर बात हुई. इसके अलावा दोनों के बीच बातचीत हुए 10 साल से ज्यादा का वक्त गुजर गया है.

न्यूज 18 पर बात करते हुए भज्जी ने कहा, “धोनी से मेरी बात नहीं होती है. जब सीएसके में खेल रहा था तभी बातचीत होती थी. 10 साल से भी ज्यादा हो गए बात नहीं हुई. कोई वजह नहीं है बात करने का. शायद उसके पास कोई वजह हो, तो मुझे नहीं पता कि क्या वजह है.”

भज्जी ने आगे कहा, “चेन्नई सुपर किंग्स के लिए जब मैं आईपीएल में खेला, तब मेरी मुलाकात थी, बातचीत थी सिर्फ ग्राउंड पर. उसके बाद कभी ना उनका मेरे कमरे में आना और ना कभी मेरा उनका कमरे में जाना. एक प्लेयर के रूप में मेरा काम था कि हमारी टीम अच्छा खेले. हमारी टीम एक बार जीती, एक बार हारी. चेन्नई के लिए खेलकर मजा आया.”

See also  नौकरी से निकाले जाने के बाद भड़के कर्मचारी, एलन मस्क और 'स्पेसएक्स' पर दायर किया मुकदमा

आगे हरभजन से नाराजगी को लेकर सवाल किया गया, जिसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा, “मुझे किसी से कोई नाराजगी नहीं. हो सकता है कि उसके मन में कुछ है, तो मुझे बता दे. अगर कुछ होता तो बता देता.” आगे भज्जी से पूछा गया कि धोनी फोन नहीं उठाते? इस पर उन्होंने कहा, “पता नहीं, मैंने फोन करने की कोशिश ही नहीं की क्योंकि मेरा खुद में बड़ा फितूर है. मैं फोन उसको करता हूं जो मेरा फोन उठाए.”

Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

क्या है ‘एक राज्य, एक RRB’ योजना? एक मई से बनने जा रही हकीकत; बैंकों पर क्या होगा असर

हैदराबाद: भारत सरकार की ‘एक राज्य-एक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक’ योजना 1 मई, 2025...

Breaking Newsखेल

PSL के खाली स्टेडियम में भी IPL की ही धूम, फैन ने ऐसे उठाया मैच का मजा

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का खुमार सब पर चढ़ा है. पूरी...