Home Breaking News मैंने घर में सबको मार दिया… दिल्ली मेट्रो के सुपरवाइजर ने पत्नी और बेटी को मारकर किया सुसाइड, बेटा हॉस्पिटल में भर्ती
Breaking Newsअपराधदिल्लीराज्‍य

मैंने घर में सबको मार दिया… दिल्ली मेट्रो के सुपरवाइजर ने पत्नी और बेटी को मारकर किया सुसाइड, बेटा हॉस्पिटल में भर्ती

Share
Share

पूर्वी दिल्ली। दिल्ली के शाहदरा इलाके में मंगलवार सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई जिसमें एक दिल्ली मेट्रो में काम करने वाले इंजीनियर ने अपनी पत्नी-बेटी की हत्या करने के बाद आत्महत्या कर ली। सुशील नाम के इस शख्स ने अपने बेटे पर भी हमला किया था, हालांकि वह घायल है और अस्पताल में ऑपरेशन चल रहा है।

कलीग ने किया फोन तो उड़ गए होश

इस मामले में एक बड़ी जानकारी ये सामने आ रही है कि सुशील ने आत्महत्या से पहले अपने दफ्तर के एक कलीग से फोन पर बात की थी। दरअसल आज जब सुशील दफ्तर नहीं पहुंचा तो उसके साथ काम करने वाले एक शख्स ने उसे फोन कर पूछा कि तुम दफ्तर क्यों नहीं आए।

उस वक्त तक सुशील जिंदा था और उसने कलीग से बात की। सुशील ने कलीग को बताया कि उसने अपनी पत्नी-बेटी और बेटे की हत्या कर दी है और अब खुद सुसाइड करने जा रहा है।

भारत में ऑनलाइन वैक्सीन सर्टिफिकेट, US भी ऐसा नहीं कर सका, देश को इस पर गर्व होना चाहिए: अनुराग ठाकुर

जब दोस्त ने ये बात सुनी तो उसने तुरंत पुलिस को फोन किया और सारी बात बताई। पुलिस जब तक घटनास्थल पर पहुंची तब तक सुशील, उसकी पत्नी, बेटी तीनों की मौत हो चुकी थी और बेटा घायल था।

सुशील डीएमआरसी डिपो में था मेंटेनेंस सुपरवाइजर

सुशील डीएमआरसी के ईस्ट विनोद नगर डिपो में मेंटेनेंस सुपरवाइजर के तौर पर काम करता था। उसकी पत्नी का नाम अनुराधा (43), बेटी छह साल की थी। घायल बेटा 13 साल का है।

See also  मोदी होंगे बीते 55 वर्षों में एएमयू समारोह में हिस्सा लेने वाले पहले प्रधानमंत्री
Share
Related Articles