Home Breaking News अमेरिका लौटना चाहती हूं पर पति जाने नहीं दे रहा… विदेशी महिला ने भारतीय शख्‍स पर दर्ज कराया केस
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

अमेरिका लौटना चाहती हूं पर पति जाने नहीं दे रहा… विदेशी महिला ने भारतीय शख्‍स पर दर्ज कराया केस

Share
Share

ग्रेटर नोएडा। अमेरिकी महिला ने अपने भारतीय पति पर बंधक बनाकर रखने और बच्चों से भी नहीं मिलने देने का आरोप लगाया है। पीड़िता वापस अपने देश लौटना चाहती है। पति से जान का खतरा बताते हुए महिला ने अपना व बच्चों का पासपोर्ट दिलाने की गुहार पुलिस से लगाई है।

कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अमेरिका की रहने वाली टिफैनी किम्बल्ले स्काईलिस शर्मा ने ग्रेटर नोएडा के सेक्टर चाई-फाई स्थित पूर्वांचल रायल सोसायटी निवासी मोहित शर्मा से सात साल पहले अमेरिका में शादी की थी।

शादी के दौरान अमेरिका में रहकर नौकरी करता था मोहित

शादी के दौरान मोहित अमेरिका में रहकर नौकरी करता था। महिला का आरोप है कि मोहित ने अमेरिका की नागरिकता हासिल करने के लिए उससे शादी की थी, लेकिन अमेरिका में उसपर लाखों का कर्ज हो गया। जिसके बाद वह भारत लौट आया और दिल्ली में रहने लगा।

स्टाक बाजार में नुकसान होने पर वह परिवार समेत ग्रेटर नोएडा शिफ्ट हो गया। हिंदी न आने की वजह से उन्हें परेशानियां झेलनी पड़ रही है। महिला ने आरोप लगाए है कि पति ने उसे व बच्चों को बंधक बनाकर रखा है। किसी से मिलने नहीं दिया जा रहा है।

पति से अपनी जान का खतरा बताते हुए महिला ने अमेरिकन एंबेसी में भी शिकायत की है। आरोप है कि पति द्वारा उसे अमेरिका नहीं जाने दिया जा रहा है। महिला का आरोप है कि आरोपित पति के कहने पर वह कई बार अपने परिजनों से पैसे भी मंगवा चुकी है।

See also  केजरीवाल सरकार पर बीजेपी ने लगाए 26 हजार करोड़ रुपये के घोटाले के आरोप
Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

क्या है ‘एक राज्य, एक RRB’ योजना? एक मई से बनने जा रही हकीकत; बैंकों पर क्या होगा असर

हैदराबाद: भारत सरकार की ‘एक राज्य-एक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक’ योजना 1 मई, 2025...

Breaking Newsखेल

PSL के खाली स्टेडियम में भी IPL की ही धूम, फैन ने ऐसे उठाया मैच का मजा

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का खुमार सब पर चढ़ा है. पूरी...