Home Breaking News ‘CM Yogi को पांच दिनों में बम से उड़ा दूंगा…’, पुलिस ने आरोपी को पकड़ा, बताया आखिर क्यों दी धमकी
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

‘CM Yogi को पांच दिनों में बम से उड़ा दूंगा…’, पुलिस ने आरोपी को पकड़ा, बताया आखिर क्यों दी धमकी

Share
CM Yogi
Share

प्रयागराज पुलिस ने गुरुवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ(CM Yogi) को धमकी देने के आरोप में 22 वर्षीय युवक को हिरासत में ले लिया है. आरोपी द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कई गई पोस्ट के वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और आरोपी के खिलाफ कार्यवाही शुरू करते हुए उसे हिरासत में ले लिया.

एक पोस्ट के जवाब में पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ सराय इनायत थाने में एफआईआर दर्ज की गई है. पुलिस ने एक्स पर एक पोस्ट के जवाब में कहा,’उक्त प्रकरण का त्वरित संज्ञान लेते हुए थाना सरायइनायत पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया जा चुका है, अभियुक्त को हिरासत में लेकर अग्रिम विधिक कार्यवाही अमल में लाई गई है.’

एलएलबी का छात्र है आरोपी

आरोपी की पहचान सराय इनायत के मलावा बुजुर्ग गांव निवासी अनिरुद्ध पांडे के रूप में हुई है. वह झूंसी क्षेत्र के एक निजी कॉलेज में एलएलबी द्वितीय वर्ष का छात्र है. पुलिस अधिकारियों ने आरोपी से पूछताछ के बाद बताया कि युवक ने फेमस होने के लिए यह संदेश पोस्ट किया था.

जैसे ही अनिरुद्ध पांडे का पोस्ट वायरल हुआ तो प्रयागराज पुलिस की साइबर सेल एक्टिव हो गई है. आरोपी ने अपने पोस्ट में लिखा था, ‘उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ(CM Yogi) को पांच दिन के अंदर बम से उडा दूंगा.’ इतना ही नहीं आरोपी ने पोस्ट के साथ यूपी पुलिस, डीएम और यूपी एसटीएफ को भी टैग किया.

सराय इनायत से पुलिस ने दबोचा

आरोपी की गिरफ्तारी के लिए सर्विलांस और एसओजी की संयुक्त टीमें लगाई गईं और इस दौरान उसकी लोकेशन सराय इनायत इलाके में मिली. उसे पूछताछ के लिए थाने ले जाया गया, जिसके बाद उसके खिलाफ सीएम को धमकी देने के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई  और बाद में उसे हिरासत में ले लिया गया.

See also  समानता के साथ समरसता कार्यक्रम: महाकुंभ में यूसीसी के लिए संतों के समागम में सीएम धामी का सम्मान
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

चाय ठंडी लाने पर बीमाकर्मी को टोकना भारी पड़ा, आग बाबूला होकर सिर में मारी केतली, आरोपी अरेस्ट

नोएडा। नोएडा सेक्टर-18 के ओसियन कॉम्प्लेक्स की बीमा कंपनी में काम करने वाले...

Breaking Newsएनसीआरनोएडा

नोएडा की पुरानी इमारतें कितनी मजबूत, जुलाई से शुरू की जाएगी जांच

नोएडा शहर की पुरानी बहुमंजिला इमारतों का स्ट्रक्चरल ऑडिट इस साल जुलाई...

Breaking Newsएनसीआरग्रेटर नोएडानोएडा

न्यू नोएडा की जमीनों पर लगेंगे बोर्ड, जमीन खरीदने पर होगा एक्शन

नोएडा। दादरी नोएडा गाजियाबाद विशेष निवेश क्षेत्र (डीएनजीआइआर) के रूप में विकसित होने...