Home Breaking News ‘मोदी सरकार बनी तो 2 महीने के अंदर सीएम योगी को निपटा दिया जाएगा’, केजरीवाल ने ऐसा क्यों कहा?
Breaking Newsदिल्लीराजनीतिराज्‍य

‘मोदी सरकार बनी तो 2 महीने के अंदर सीएम योगी को निपटा दिया जाएगा’, केजरीवाल ने ऐसा क्यों कहा?

Share
Share

नई दिल्ली। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने तिहाड़ से बाहर आने के बाद शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बड़ा दावा किया है। उन्होंने एक तरफ पीएम मोदी पर जमकर हमला बोला और केंद्र सरकार को तानाशाही सरकार बताया। वहीं उन्होंने बीजेपी शासित कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों पर भी बड़ा दावा किया। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी यह चुनाव सिर्फ एक व्यक्ति के लिए जीतना चाहता है और वह है अमित शाह।

केजरीवाल ने कहा कि पीएम मोदी एक खतनाक मिशन पर काम कर रहे हैं और वह मिशन है ‘वन नेशन वन लीडर।’ वह विपक्ष के साथ-साथ अपने मुख्यमंत्रियों को निपटाने में लगे हैं। उन्होंने कहा कि अगर ये चुनाव जीत गए तो ये सीएम योगी आदित्यनाथ को दो महीने में निपटा देंगे। ये शिवराज सिंह चौहान, मनोहर लाल खट्टर, डॉ. रमन सिंह, वसुंधरा राजे और सुमित्रा महाजन का करियर खत्म कर दिया।

सभी सीनियर लीडर्स की राजनीति खत्म कर दी: केजरीवाल 

उन्होंने कहा कि बीजेपी वाले I.N.D.I.A. गठबंधन से पूछते हैं कि इनका पीएम फेस कौन होगा? लेकिन मैं बीजेपी वालों से पूछता हूं कि आपका पीएम फेस कौन होगा? आप सोच रहे होंगे कि मैं ऐसा क्यों बोल रहा हूं, जबकि सभी ये जानते हैं कि नरेंद्र मोदी को छोड़कर और कौन होगा। बीजेपी ने 75 साल पूरे होने पर लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी की राजनीति खत्म कर दी। अब जब अगले साल सितंबर में मोदी जी खुद 75 साल के हो जाएंगे तो वह पद छोड़ देंगे। उनकी इच्छा अमित शाह को पीएम बनाने की है। वोट भी वो उन्हीं के लिए मांग रहे हैं।

See also  अफवाहों पर विराम! डॉ. विवेक बिंद्रा और यानिका बिंद्रा की सार्वजनिक उपस्थितियों ने दिया मजबूत रिश्ते का संदेश

सभी राज्यों में इनकी सीटें कम हो रही: केजरीवाल

सीएम केजरीवाल ने कहा कि मेरा आंकलन है कि चार जून के बाद इनकी सरकार नहीं बन रही है। हर राज्य में इनकी सीटें कम हो रही है। बढ़ कहीं नहीं रही तो भाजपा की सरकार बनेगी कैसे? इनकी सिर्फ 200 से 220 सीटें आ रही हैं। आइएनडीआइ गठबंधन की सरकार बनेगी, जिसमें आप भी शामिल होगी। दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाएंगे। दिल्ली का एलजी आम जनता का एलजी होगा।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...