Home Breaking News सऊदी-यूएई-चीन नहीं दे रहे साथ तो पाकिस्तान को आई भारत की याद
Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

सऊदी-यूएई-चीन नहीं दे रहे साथ तो पाकिस्तान को आई भारत की याद

Share
Share

इस्लामाबाद। तुर्की पहुंचने के बाद पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने भारत का जिक्र किया है। उन्होंने दोनों देशों के बीच व्यापार संबंध को बढ़ाने पर जोर दिया। बता दें कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल के साथ मंगलवार को तीन दिवसीय यात्रा पर तुर्की पहुंचे हैं। इस दौरान तुर्की की समाचार एजेंसी से बातचीत में व्यापार को लेकर एक सवाल पर उन्होंने कहा कि इस्लामाबाद क्षेत्रीय स्तर पर अपनी भू-अर्थशास्त्र रणनीति के लिए साझेदारी बनाना चाहता है, जिसमें स्पष्ट रूप से नई दिल्ली शामिल है। शरीफ ने कहा कि भारत और पाकिस्तान परस्पर बातचीत से बहुत कुछ हासिल कर सकते हैं।

शहबाज ने कहा कि भू-रणनीति से भू-अर्थशास्त्र की तरफ बदल रहे परिवेश में पाकिस्तान, खास तौर से क्षेत्र के भीतर, कनेक्टिविटी के आधार पर साझेदारी बनाना चाहता है। उन्होंने कहा कि हम उस आर्थिक लाभांश से परिचित हैं जो भारत के साथ एक स्वस्थ व्यापार गतिविधि से हासिल किया जा सकता है।

भारत के साथ अच्छे संबंध चाहता है पाकिस्तान- शहबाज 

उल्लेखनीय है कि अप्रैल में पाकिस्तान की सत्ता हासिल करने के बाद शरीफ ने नेशनल असेंबली में अपने पहले संबोधन में कहा था, ‘हम भारत के साथ अच्छे संबंध चाहते हैं लेकिन जब तक कश्मीर विवाद का समाधान नहीं हो जाता तब तक स्थायी शांति संभव नहीं है। मंगलवार को भारत और पाकिस्तान ने स्थायी सिंधु आयोग की 31 मार्च, 2022 को समाप्त होने वाली वार्षिक रिपोर्ट को अंतिम रूप दिया और उस पर हस्ताक्षर किए। सिंधु जल संधि दोनों देशों के बीच युद्ध और द्विपक्षीय संबंधों में ठहराव से बची हुई है।

See also  लगातार मोबाइल का उपयोग करने से याददाश्त पर पड़ता है असर

भारत साफ कर चुका है बातचीत और आतंकवाद साथ-साथ नहीं चल सकते:

जम्मू-कश्मीर में उड़ी, पठानकोट और पुलवामा आतंकी हमलों के कारण भारत और पाकिस्तान के बीच संबंध तनावपूर्ण हो चुके हैं। भारत पहले ही साफ कर चुका है कि बातचीत और आतंकवाद एक साथ नहीं चल सकते।

Share
Related Articles