Home Breaking News पत‍ि से शिवरात्रि पर मेला देखने को पैसे नहीं मिले तो, वीड‍ियो काल कर फंदे पर झूल गई मह‍िला
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

पत‍ि से शिवरात्रि पर मेला देखने को पैसे नहीं मिले तो, वीड‍ियो काल कर फंदे पर झूल गई मह‍िला

Share
Share

गोरखपुर। कैंट क्षेत्र के मल्लाह टोली के भैरोंपुर में मंगलवार रात 34 वर्षीय महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने दुपट्टे से लटके शव को उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। महिला ने आत्महत्या करने से पहले वीडियो कॉल के बाद से विदेश में रह रहे अपने पति से बात की थी। फोन पर उसने पति से शिवरात्रि मेले के लिए पैसे भेजने की मांग की थी। पति ने 26 फरवरी को पैसे भेजने को कहा था, लेकिन मामला इतना बढ़ गया कि महिला ने फांसी लगा ली।

पति विदेश में काम करता है

चौरीचौरा के रेवतानिया निवासी गुरदीप पासवान की बेटी नीलम की शादी 13 साल पहले भैरोपुर के रखू प्रसाद के बेटे विनय पासवान से हुई थी. नीलम के दो बच्चे हैं, 12 साल का युवराज और 8 साल का यशराज। शादी के बाद विनय अपने पिता से अलग हो गया और पुश्तैनी मकान के हिस्से में रहने लगा। वह विदेश में था और उसकी पत्नी और बच्चे घर पर ही रहते थे। पति विनय सऊदी में ड्राइव करता है और वह लंबे समय से वहां है। वह गोरखपुर कम ही आते हैं। अक्सर वह पत्नी से फोन पर ही बात करता था।

कोरोना की पहली लहर में गोरखपुर आए पति

कोरोना लॉकडाउन की पहली लहर लगने के बाद महिला का पति विनय गोरखपुर में अपने घर आया था। दो महीने बाद वह फिर चला गया। मंगलवार की रात महिला नीलम और बच्चे खाना खाकर पास के एक कमरे में सो गए। घरवालों के मुताबिक नीलम ने सोने से पहले अपने पति विनय से वीडियो कॉल पर बात की थी और शिवरात्रि पर्व का हवाला देकर पैसे भेजने को कहा था.

See also  हरक सिंह रावत को कांग्रेस ने दी बड़ी जिम्मेदारी, ओडिशा चुनाव के लिए ऑब्जर्वर किया नियुक्त

ज्येष्ठ पुत्र ने पहली बार देखा

रात में बड़े बेटे युवराज को प्यास लगी। जब वह पानी पीने के लिए उठा तो देखा कि उसकी मां नीलम के दुपट्टे की डोरी से लटकी हुई है। वह चिल्लाने लगा। शोर सुनकर उसके पिता और परिवार के अन्य सदस्य आ गए। परिजनों ने सबसे पहले पुलिस व नीलम के परिजनों को सूचना दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उधर, मौत के बाद बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं, सूचना के बाद पति विनय भी सऊदी अरब छोड़ चुका है। चौकी प्रभारी अमित कुमार चौधरी ने बताया कि महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...