Home Breaking News जनता ने फेल किया तो छिनेगी थानेदारी, एडीजी ने पुलिस अधीक्षकों को दिया निर्देश
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍य

जनता ने फेल किया तो छिनेगी थानेदारी, एडीजी ने पुलिस अधीक्षकों को दिया निर्देश

Share
Share

पब्लिक अप्रूवल रेटिंग (पीएआर) सिस्टम में तीन बार फेल होने पर थानेदारी छिन जाएगी. एडीजी ने जोन के सभी पुलिस कप्तानों को पत्र लिखकर ये निर्देश दिए हैं. जिसके तहत अब सभी जिलों के लिए एक कट ऑफ निर्धारित कर दिया गया है. थानेदारों को इससे कम अंक हासिल नहीं करने हैं. गोरखपुर में थानेदारों को अपनी कुर्सी बचाने के लिए अब पब्लिक पोल में कम से कम 50 प्रतिशत अंक हासिल करने होंगे. दरअसल, आमजन के साथ पुलिस का व्यवहार कैसा है, यह जानने के लिए एडीजी जोन अखिल कुमार ने पब्लिक अप्रूवल रेटिंग सिस्टम शुरू कराया है. वर्तमान में यह व्यवस्था जिला व थाना स्तर पर लागू है. जिले का मूल्यांकन एडीजी व कप्तान (एसएसपी) कराते हैं.

टॉप 5 थानेदारों को मिलेगा प्रशस्ति पत्र

चार माह से चल रही पब्लिक अप्रूवल रेटिंग सिस्टम की समीक्षा में सामने आया है कि कई थानों की स्थिति में कोई सुधार नहीं हो रहा है. थाना प्रभारी रैंकिंग सुधारने का प्रयास नहीं कर रहे हैं. एडीजी ने सभी कप्तानों को पत्र लिखकर निर्देश दिए हैं कि ऐसे इंस्पेक्टर व दारोगा को चिन्हित कर थाना प्रभारी की जिम्मेदारी से मुक्त करें. एडीजी ने  निर्देश दिए हैं कि रैकिंग में टॉप-5 रहने वाले थानेदारों को प्रशस्ति पत्र दें और अंतिम पांच में रहने वाले थाना प्रभारियों को स्थिति सुधारने का निर्देश दिया जाए. वहीं लगातार दो बार अंतिम पांच में रहने वाले प्रभारी को चेतावनी दी जाए और तीसरी बार भी स्थिति में सुधार नहीं होता है, तो थानेदार को हटा दिया जाए.

क्या बोले एडीजी अखिल कुमार

See also  पैदल जा रहे दो युवकों को बाइक सवार दो बदमाशों ने मारी गोली, मौके पर एक की मौत,वही दूसरे को घायल अवस्था में दिल्ली रेफर किया

एडीजी जोन अखिल कुमार ने जानाकरी देते हुए बताया कि कहा कि पब्लिक अप्रूवल रेटिंग सिस्टम की समीक्षा में गोरखपुर थानेदार ने 50, देवरिया थानेदार ने 72, कुशीनगर थानेदार ने 74, महराजगंज थानेदार ने 66, बस्ती थानेदार ने 57, संतकबीरनगर थानेदार ने 80 और सिद्धार्थनगर थानेदार ने 61 अंक हासिल किए हैं. इसमें लगातार तीन माह तक अंतिम पांच में रहने वाले थानेदारों पर कार्रवाई होगी.जोन के सभी जिलों के कप्तानों को इस संबंध में निर्देश दिए गए हैं. निर्धारत अंक हासिल करने वाले कार्रवाई की जद से बाहर रहेंगे.

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

9 साल का इश्क, लव मैरिज और बेटियों के सामने बीवी का कत्ल… अब नए हत्याकांड से दहल उठा मेरठ

ब्रह्मपुरी क्षेत्र के माधवपुरम सेक्टर-3 में टैक्सी चालक मोहित शर्मा ने शुक्रवार...

Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

पत्नी ने मेरठ के नीले ड्रम की याद दिला पति को दी हत्या की धमकी, FIR

वाराणसी। ‘साहब बचाइए, पत्नी मेरी नौकरी के लिए साले के साथ मिलकर हत्या...