Home Breaking News भारत या ऑस्ट्रेलिया… अगर बारिश की वजह से सेमीफाइनल रद्द हुआ तो फाइनल में किसे मिलेगी एंट्री?
Breaking Newsखेल

भारत या ऑस्ट्रेलिया… अगर बारिश की वजह से सेमीफाइनल रद्द हुआ तो फाइनल में किसे मिलेगी एंट्री?

Share
Share

चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज 8 टीमों के साथ हुआ था, अब 4 टीमें नाकआउट में हैं और अन्य 4 बाहर हो चुकि हैं. भारत, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका सेमीफाइनल में हैं. अभी तक टूर्नामेंट के 3 मैच बारिश की भेंट चढ़ चुके हैं. ऐसे में आपके मन में सवाल होगा कि सेमीफाइनल मुकाबलों के लिए क्या रिजर्व डे रखा गया है? अगर हां तो इसका नियम क्या है और बारिश आने पर वनडे मैचों का परिणाम कैसे निकाला (Rain rule in cricket) जाता है.

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका बारिश के कारण रद्द होने वाला पहला मैच था. इसके बाद 27 फरवरी को पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश मैच और फिर 28 फरवरी को अफगानिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच बारिश की भेंट चढ़ा. इन मैचों के लिए रिजर्व डे तय नहीं था.

क्या सेमीफाइनल मैच के लिए हैं रिजर्व डे

जी हां, दोनों सेमीफाइनल मैचों के लिए एक दिन का रिजर्व डे तय किया गया है. इस नियम के तहत अगर मैच वाले दिन बारिश आती है और मैच पूरा नहीं होता तो रिजर्व डे पर वहीं से मैच शुरू होता है जहां से पिछले दम खत्म हुआ था. अगर मैच वाले दिन बारिश के कारण कोई गेंद नहीं डाली जाती तो दूसरे दिन मैच शुरू किया जाता है.

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में नियम है कि अगर बारिश के कारण दोनों दिनों में मैच नहीं हो पाया तो जो टीम अंक तालिका में सबसे ऊपर रही थी, उसे विजेता घोषित किया जाता है. भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल अगर रद्द होता है तो भारत को फाइनल का टिकट मिलेगा.

See also  साईं तो कभी महाकाल, फॉर्म के लिए हर दर माथा टेक रहे KL Rahul

क्या है डकवर्थ लुइस नियम

अगर बारिश के कारण मैच रोका जाता है तो डकवर्थ लुइस नियम भी लागू किया जाता है. इसमें बारिश रुकने के बाद ओवरों में कटौती की जाती है और लक्ष्य को भी छोटा कर दिया जाता है. कितने ओवर और रन किस हिसाब से घटाए जाएं, इसके लिए एक टेबल बनाया गया है. इस नियम के तहत किसी टीम को विजेता तभी बनाया जा सकता है अगर दोनों टीमों ने कम से कम 20-20 ओवर खेले हों.

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

नोएडा में पूरी पुलिस चौकी लाइन हाजिर, जानें किस चक्कर में नप गई ‘खाकी’?

ग्रेटर नोएडा। दनकौर क्षेत्र में खनन की सूचना पर पहुंची प्राधिकरण की टीम...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कांगो में बड़ा हादसा, आग लगने के बाद पलटी नाव, 143 लोगों की मौत, दर्जनों लापता

किंशासा: अफ्रीकी देश डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो में एक भयावह अग्निकांड में 143...