Home Breaking News लाल सागर में अब हमला किया तो… अमेरिका समेत 13 देशों ने हूतियों को दी आखिरी चेतावनी, सेनाएं तैयार
Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

लाल सागर में अब हमला किया तो… अमेरिका समेत 13 देशों ने हूतियों को दी आखिरी चेतावनी, सेनाएं तैयार

Share
Share

वाशिंगटन। अमेरिका और 11 अन्य देशों ने लाल सागर को हाउती विद्रोहियों के हमलों से सुरक्षित बनाने के लिए हाथ मिलाने का एलान किया है। कहा है कि लाल सागर में अब मालवाहक जहाजों पर हमला होता है तो गठबंधन में शामिल देशों की नौसेनाएं मिलकर कार्रवाई करेंगी। गठबंधन ने संयुक्त बयान में कहा है कि लाल सागर में अब अवैध गतिविधियां नहीं चलने दी जाएंगी। अब वहां पर अगर कुछ भी होता है तो उसके लिए हाउती विद्रोही जिम्मेदार होंगे।

अमेरिका के नेतृत्व वाले इस सैन्य गठबंधन में आस्ट्रेलिया, बहरीन, बेल्जियम, ब्रिटेन, कनाडा, डेनमार्क, जर्मनी, इटली, जापान, नीदरलैंड्स और न्यूजीलैंड शामिल हैं। विदित हो कि गाजा में इजरायल की सैन्य कार्रवाई के विरोध में यमन के हाउती विद्रोहियों ने लाल सागर से इजरायल की ओर जा रहे मालवाहक जहाजों पर हमले किए हैं। इसके चलते विश्व के सबसे ज्यादा व्यस्त जल मार्गों में शामिल लाल सागर रूट से जहाजों का आवागमन बाधित हुआ है।

मामले में बाइडन प्रशासन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने हमले जारी रहने पर संभावित नियमों के बारे में विस्तार से बताने से इनकार किया है। लेकिन इस बात पर जोर दिया कि ईरान समर्थित हाउती विद्रोहियों को अमेरिका और उसके सहयोगियों से एक और चेतावनी की उम्मीद नहीं करनी चाहिए।

आपको बता दें, पिछले बीते कुछ वक्त में हाउती विद्रोहियों ने लाल सागर में उन जहाजों पर हमले किए हैं जो इजरायल से जुड़े हैं या इजरायली बंदरगाहों की ओर जा रहे हैं। उनका कहना है कि उनके हमलों का उद्देश्य गाजा पट्टी में इजरायली हवाई और जमीनी हमलों को खत्म करना है।

See also  राजस्थान गुर्जर आरक्षण आंदोलन के समर्थन में गौतम बुध नगर वासियों ने सौंपा प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...