Home Breaking News किडनी को फिट और हेल्दी रखना चाहते हैं तो रोजाना करें ये योगासन
Breaking Newsलाइफस्टाइलस्वास्थ्य

किडनी को फिट और हेल्दी रखना चाहते हैं तो रोजाना करें ये योगासन

Share
Share

नई दिल्ली: हमारे शरीर में दो किडनियां मौजूद होती हैं जिनका काम हमारे रक्त को साफ करना है। ब्लड में मौजूद गंदगी को यूरीन के रास्ते बाहर निकालने का काम किडनी का होता है। अगर ये काम करना बंद कर दे तो शरीर कई सारी बीमारियों का शिकार होने लगता है। इसलिए बहुत जरूरी है इसे हेल्दी बनाए रखना। किडनी को स्वस्थ रखने में हेल्दी लाइफस्टाइल और खानपान का बहुत बड़ा रोल होता है। तो सही मात्रा में पानी पीने, बहुत ज्यादा नमक और चीनी अवॉयड करने, एल्कोहॉल का सेवन न करने से किडनी अच्छी-भली बनी रहती है। इसके साथ ही योग को अपने लाइफस्टाइल का हिस्सा बनाएं। योग द्वारा बॉडी में ब्लड का सर्कुलेशन सही तरह से होता है जिससे न सिर्फ किडनी बल्कि और भी दूसरे अंग सही तरीके से काम करते हैं। तो आज हम कुछ ऐसे योग आसनों के बारे में ही जानने वाले हैं जिनसे किडनी बनी रहेगी हेल्दी और हैप्पी।

1. बद्ध कोणासन

पैरों को मोड़कर पंजों के सफेद हिस्से को आपस में मिलाएं। हाथों से पैर के पंजों को अच्छी तरह पकड़ लें। सीने को हल्का सा बाहर निकालते हुए पोस्चर को सीधा करें। लंबी-गहरी सांस लें और छोड़ें। 3 से 5 बार सांस लेने-छोड़ने की प्रक्रिया करें फिर रिलैक्स हो जाएं। इस आसन को तीन बार दोहराएं।

2. पश्चिमोत्तानासन

पैरों को सामने की ओर फैलाकर बैठ जाएं। अब सांस भरते हुए हाथों को ऊपर की ओर उठाएं। सांस छोड़ते हुए धीरे-धीरे हाथों को नीचे लाते हुए पैर के पंजों को पकड़ने की कोशिश करें। इस स्थिति में जितनी देर आरामपूर्वक रह सकते है बने रहें। फिर हाथों को आराम से जांघों के बगल में रख लें। ऐसे ही आपको कम से कम तीन से पांच बार करना है।

See also  'पत्नी का शराब पीना पति से क्रूरता नहीं..', तलाक मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट की बड़ी टिप्पणी

3. जानु शिरासन

पैरों को सामने की ओर ही फैलाकर रखेंगे। अब बाएं पैर को मोड़कर, दाहिने जांघ के पास टिकाएं। सांस भरते हुए हाथों को ऊपर की ओर उठाएं फिर सांस छोड़ते हुए हाथों को नीचे लाते हुए दाहिने पैर के पंजों को छूने की कोशिश करें। इस स्थिति में थोड़ी देर बने रहें। पहले दाहिने पैर से इस आसन को तीन से पांच बार पूरा करें फिर बाएं पैर से।

4. सेतुबंधासन

 

सेतुबंधासन योग आपके शरीर के ज्यादातर अंगों को चुस्त-दुरुस्त रखता है। इसके लिए पीठ के बल मैट पर लेट जाएं। फिर पैरों को मोड़कर पंजों को हिप्स के नज़दीक ले जाएं। हाथ से पैर के पंजों के पिछले हिस्से को पकड़ने की कोशिश करें। अब सांस भरते हुए हिप्स को जितना ऊपर उठा सकते हैं उठाएं। ऊपर सांस रोककर रखना है फिर सांस छोड़ते हुए धीरे-धीरे नीचे आएं। इस आसन को भी 3 से 5 बार दोहराएं

5. नौकासन

नौकासन से किडनी तो हेल्दी रहेगी ही साथ ही पेट की चर्बी भी तेजी से कम होती है। इस आसन को करने के लिए सबसे पहले पीठ के बल मैट पर लेट जाएं। अब लंबी-गहरी सांस भरते हुए पैर के पंजों को मैट से तीन से चार इंच उठाएं और उतना ही शरीर के ऊपरी हिस्से को भी। हाथ बिल्कुल सामने रखें। नजरें पैर के पंजों पर टिकाएं। इस स्थिति में भी सांसों को रोककर रखते हैं लेकिन बहुत ज्यादा दिक्कत महसूस होने पर आराम धीरे-धीरे सांस ले सकते हैं। 3 से 5 सेकेंड इस आसन में बने रहें फिर सांस छोड़ते हुए नीचे की ओर आ जाएं।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...