Home Breaking News हरियाणा: कांग्रेस कार्यकर्ता हिमानी नरवाल मर्डर केस में बड़ा अपडेट, दिल्ली से गिरफ्तार हुआ बॉयफ्रेंड, हुआ चौंकाने वाला खुलासा
Breaking Newsअपराधराज्‍यराष्ट्रीयहरियाणा

हरियाणा: कांग्रेस कार्यकर्ता हिमानी नरवाल मर्डर केस में बड़ा अपडेट, दिल्ली से गिरफ्तार हुआ बॉयफ्रेंड, हुआ चौंकाने वाला खुलासा

Share
Share

रोहतक। हरियाणा पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ता हिमानी नरवाल की हत्या के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। हिमानी हत्याकांड का गिरफ्तार आरोपी सचिन बहादुरगढ़ के गांव खैरपुर का रहने वाला है। परिवार ने उसे बेदखल कर रखा है। हिमानी नरवाल का शव 1 मार्च को रोहतक में एक हाईवे के पास एक सूटकेस के अंदर मिला था।

सांपला के डीएसपी रजनीश कुमार ने कहा कि एक एसआईटी का गठन किया गया है। उसका फोन बरामद कर लिया गया है। हम साइबर और एफएसएल का उपयोग कर रहे हैं। हम हर एंगल से जांच कर रहे हैं।

हिमानी की मां ने कहा कि हिमानी के पार्टी में तेजी से आगे बढ़ने के कारण यह दुश्मनी बनी थी। कांग्रेस ऑफिस में भी उसके साथ कहासुनी हो जाती थी। उन्होंने पोस्टमार्टम के बाद हिमानी का शव लेने से इन्कार कर दिया। उनका कहना था कि जब तक बेटी के हत्यारे नहीं पकड़े जाते, तब तक परिवार शव नहीं लेगा।

पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार

इधर, पुलिस ने बेहद अहम इनपुट पर रविवार को मामले में एक आरोपी को लिया है। दिल्ली में भी छापेमारी की है। बता दें कि हिमानी का शव शनिवार सुबह रोहतक के सांपला कस्बे के बस अड्डे के नजदीक सुनसान जगह पर सूटकेस में मिला था।

रविवार को डॉक्टरों के बोर्ड ने पोस्टमार्टम किया। रिपोर्ट में किसी तरह की दरिंदगी और जोर-जबरदस्ती के निशान नहीं मिले हैं। फिर भी सीमन, यूट्रेस कोर और खून व हिस्टोपैथ के सैंपल जांच के लिए मधुबन लैब में भेजे गए हैं। जांच के लिए एसआईटी गठित की है।

See also  अभिनेता के निधन पर पीएम मोदी और सीएम बोम्मई ने जताया दुख, तस्वीर शेयर कर कही ये बात

सूटकेस में मिला था हिमानी का शव

बता दें कि हिमानी का शव शनिवार सुबह रोहतक के सांपला कस्बे के बस अड्डे के नजदीक सुनसान जगह पर सूटकेस में मिला था। गला घोंटकर हत्या की गई थी। रविवार को डॉक्टरों के बोर्ड ने पोस्टमार्टम किया। रिपोर्ट में किसी तरह की दरिंदगी और जोर-जबरदस्ती के निशान नहीं मिले हैं।

जांच के लिए SIT गठित

उधर, पुलिस ने स्वजन व पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा की मांग पर एसआईटी गठित कर दी है। पुलिस ने जांच के दौरान अब तक 50 सीसीटीवी फुटेज खंगाली है, लेकिन हत्यारोपित का कोई सुराग नहीं लगा है।

एसआईटी गठित करने के साथ ही स्पेशल क्राइम ब्रांच की पांच टीमें भी जांच में जुटी हैं। दो संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है। दिल्ली में भी छापेमारी की गई है। पुलिस ने दावा किया है कि मामले का शीघ्र राजफाश करेंगे।

भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल का हाथ पकड़कर चलने पर आई थीं चर्चा में

हिमानी नरवाल महिला कांग्रेस की सक्रिय कार्यकर्ता थीं। भारत जोड़ो यात्रा के दौरान हरियाणवी पोशाक पहनकर राहुल गांधी का हाथ पकड़कर चलने से वह चर्चा में आई थीं। एमबीए और लॉ की पढ़ाई कर चुकी हिमानी इंटरनेट मीडिया पर सक्रिय रहती थीं और डिजिटल क्रिएटर के तौर पर काम करती थीं।

महिला कांग्रेस की हर गतिविधि में वह शामिल होती थीं। उनके बड़े भाई की 12 साल पहले हत्या हो गई थी। पिता ने 10 साल पहले फंदा लगाकर जान दे दी थी। हिमानी मां और छोटे भाई के साथ छह साल पहले दिल्ली चली गई थीं। पांच माह से रोहतक के विजयनगर स्थित अपने मकान में अकेली रह रही थीं।ॉ

Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

क्या है ‘एक राज्य, एक RRB’ योजना? एक मई से बनने जा रही हकीकत; बैंकों पर क्या होगा असर

हैदराबाद: भारत सरकार की ‘एक राज्य-एक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक’ योजना 1 मई, 2025...

Breaking Newsखेल

PSL के खाली स्टेडियम में भी IPL की ही धूम, फैन ने ऐसे उठाया मैच का मजा

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का खुमार सब पर चढ़ा है. पूरी...