Home Breaking News यमुना नदी में आईजीएल कंपनी की गैस पाइपलाइन फटी, 40 फीट तक उठे पानी के फव्वारे
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍य

यमुना नदी में आईजीएल कंपनी की गैस पाइपलाइन फटी, 40 फीट तक उठे पानी के फव्वारे

Share
Share

बागपत के छपरौली थाना क्षेत्र में यमुना नदी में आईजीएल कंपनी की गैस पाइपलाइन अचानक फट गई. गैस पाइपलाइन फटने से यमुना नदी में करीब 40 फीट तक पानी का फव्वारा उठने लगा. नदी के अंदर आए तूफान को देखकर ग्रामीण घबरा गए. उन्होंने थाना पुलिस को इसकी सूचना दी. सूचना मिलते ही जिले के आलाधिकारी मौके पर पहुंच गए. अधिकारियों ने आनन-फानन में आसपास के गांव के लोगों को अलर्ट कर दिया. साथ ही आईजीएल कंपनी के अधिकारियों को घटना की जानकारी दी.

मौके पर घटनास्थल पहुंचे बड़ौत एसडीएम सुभाष सिंह ने बताया कि घटना जागोस गांव की है. सुबह करीब तीन बजे हरियाणा के पानीपत और बागपत के दादरी सीमा पर यमुना नदी से गुजरने वाली आईजीएल कंपनी की पाइपलाइन अचानक फट गई. तेज आवाज सुन ग्रामीण मौके पर पहुंच गए. उन्होंने इसकी जानकारी पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी. सूचना मिलने पर पुलिस, फायर ब्रिगेड, सिंचाई विभाग सहित तमाम विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंच गए.

शादी के पांच साल बाद गौतम रोडे-पंखुड़ी अवस्थी के घर गूंजी किलकारी, जुड़वा बच्चों की मां बनीं ‘टीवी की द्रौपदी’

समय से बंद कर दी गई गैस की सप्लाई, नहीं तो होता बड़ा नुकसान

आईजीएल कंपनी के अधिकारियों के निर्देश के बाद गैस की सप्लाई को तत्काल बंद करा दिया गया. कोई नुकसान नहीं हुआ. पाइपलाइन फटने के बाद उठे पानी के ऊंचे फव्वारे को देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ लग गई, जिसे देखकर ग्रामीण काफी घबरा गए. फिलहाल गैस सप्लाई बंद होने के बाद ग्रामीणों और अधिकारियों ने राहत की सांस ली.

See also  'पापा के श्राद्ध पर मैंने लजीज खाना खाया', नोएडा की इस लड़की का विडियो देख भड़के यूजर्स

बागपत डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि यह जागोस गांव के पास की घटना है. आबादी से थोड़ा दूर का क्षेत्र है, जहां गैस पाइप लाइन फटी है. यह यमुना नदी के बीच गैस पाइपलाइन फटी थी. सुबह करीब 3 से 5 बजे के बीच घटना हई, जिसकी सूचना मिलते ही तत्काल गैस की सप्लाई को बंद करा दिया गया.

पानीपत की तरफ से कंपनी के कर्मचारी पाइप लाइन को ठीक कर रहे

डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि फिलहाल किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं है. हरियाणा के पानीपत की तरफ से क्योंकि नजदीक लगता है, इसीलिए उधर की तरफ से कर्मचारी पाइपलाइन को ठीक करने में लगे हैं. जल्द ही इसे ठीक करा लिया जाएगा. फिलहाल लोगों को एहतिहात के तौर पर वहां आसपास जाने से मना किया गया है.

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...