नीरज शर्मा की रिपोर्ट
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलायी जा रही समन्वित शिकायत प्रणाली आईजीआरएस के अन्तर्गत प्रदेश के समस्त जनपदों में प्राप्त शिकायती प्रार्थना पत्रों के त्वरित निस्तारण के फलस्वरूप वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बुलन्दशहर संतोष कुमार सिंह द्वारा विगत माह अगस्त में पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया गया है। जनपद में आईजीआरएस प्रणाली के माध्यम से माह अगस्त में प्राप्त शिकायती प्रार्थना-पत्रों का वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बुलन्दशहर द्वारा समस्त क्षेत्राधिकारियों थाना प्रभारियों से त्वरित कार्यवाही कराते हुए अतिशीघ्र उनका निस्तारण कराया गया। आईजीआरएस प्रणाली से प्राप्त शिकायती प्रार्थना पत्रों का निस्तारण कराने एवं पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त कराने में IGRS सैल में नियुक्त महिला उ0नि0 शिखा चावड़ा (प्रभारी IGRS सैल), म0का0 रीना चौधरी, का0 अशोक कुमार व का0 सोनू कुमार का भी अहम योगदान रहा है।
आईजीआरएस में नियुक्त पुलिसकर्मियों द्वारा कार्य सरकार में रुचि लेकर एवं अथक परिश्रम कर आईजीआरएस प्रणाली से प्राप्त शिकायतों का निस्तारण कराने में अहम योगदान देने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बुलन्दशहर द्वारा IGRS सैल में नियुक्त महिला उ0नि0 शिखा चावड़ा को उत्साहवर्धन हेतु 1,000 व अन्य कर्मचारियों को 500-500 रूपये के नकद पुरस्कार से किया गया पुरस्कृत।