Home Breaking News IIT कानपूर का मानव रहित हेलिकॉप्टर ‘विभ्रम’ अब पहुंचाएगा दवाएं, पढ़िए पूरी खबर
Breaking Newsउत्तरप्रदेशटेक्नोलॉजीराज्‍य

IIT कानपूर का मानव रहित हेलिकॉप्टर ‘विभ्रम’ अब पहुंचाएगा दवाएं, पढ़िए पूरी खबर

Share
Share

कानपुर। IIT कानपुर का पहला शक्तिशाली मानव रहित (यूएवी) हेलीकाप्टर 5 किलो वजन को उठाकर 80 मिनट उडऩे वाला ‘विभ्रम’ का प्रदर्शन अमेरिका को भाया है। अमेरिका में हो रही ‘फस्र्ट रिस्पांडर इंड्योरेंस चैलेंज 2021’ अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में वीडियो के जरिए इस यूएवी हेलीकाप्टर की खूबियां प्रदर्शित की गईं। रविवार को वीडियो के साथ ही इसका डिजाइन डाक्यूमेंट भेजा गया है। अब प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल के फैसले का इंतजार है। कुछ माह पहले हुए प्रतियोगिता के तीसरे चरण में आइआइटी का यह यूएवी विजेता भी रह चुका है।

नेशनल इंस्टीट््यूट ऑफ स्टैंडर्स एंड टेक्नोलॉजी ने आइआइटी के स्टार्टअप इंड्योर एयर को अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए चयनित किया है। इस मानव रहित हेलीकॉप्टर की खासियत है कि यह इंजन से चलता है। इसमें तीन लीटर का पेट्रोल का टैंक लगा है। अभी तक जो यूएवी बनाए गए हैं, बैट्री व रिमोट से संचालित होते थे, जिनकी दूरी बहुत सीमित रहती थी। इंजन के जरिए चलने वाले इस हेलीकाप्टर को उस गंतव्य पर पहुंचाया जा सकता है, जहां इसे भेजना हो, क्योंकि इसमें दिशा व रेंज फिक्स की जा सकती है।

मानव रहित यान बनाने वाली टीम के प्रमुख प्रो. अभिषेक ने बताया कि पीएचडी छात्र रामाकृष्णा व एमटेक छात्र चिराग जैन ने मिलकर इसे बनाया है। ऋषि बाजपेई इसके फ्लाइट टेस्ट इंजीनियर व विनय कुमार चीफ टेक्नीशियन हैं। इस हेलीकाप्टर का परीक्षण मध्य प्रदेश में इसे 30 किमी तक उड़ाकर किया जा चुका है। अब इसका प्रयोग उन स्थानों पर मरीजों तक दवा पहुंचाने में किया जाएगा, जहां वाहनों की आवाजाही बहुत आसानी से नहीं हो पाती है।

See also  बुल्गारिया में बस में लगी भीषण आग, बच्चों समेत 46 लोगों की झुलसकर मौत

उड़ान का डाटा अमेरिका भेजा गया

यूएवी हेलीकाप्टर को उड़ाकर उसका वीडियो बनाने के दौरान जो डाटा रिकार्ड किया गया, उसे प्रतियोगिता के तहत अमेरिका भेजा गया है। इससे यह पता चलेगा कि इस यूएवी का प्रदर्शन कैसा है। इस प्रतियोगिता के लिए भारत से केवल इसी यूएवी का चयन हुआ है। अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस व जर्मनी समेत अन्य देशों के भी यूएवी इस प्रतियोगिता में अपना प्रदर्शन करेंगे। अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता की विजेता टीम को 75 लाख रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा।

Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

Flipkart का IPO से पहला बड़ा कदम, सिंगापुर से ‘घर वापसी’ की तैयारी, जानिए क्यों किया जा रहा है ऐसा

नई दिल्ली: ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट को कथित तौर पर कंपनी के बेस या...

Breaking Newsखेल

‘थप्पड़ कांड’ से गरमाया माहौल, सीधे जमीन पर गिरा खिलाड़ी, VIDEO वायरल

IPL में हरभजन सिंह और एस. श्रीसंत के बीच का ‘थप्पड़ कांड’...