नोएडा। प्रयागराज महाकुंभ से चर्चित IIT बाबा ने वीडियो प्रसारित कर एक मीडिया हाउस में साक्षात्कार के दौरान मारपीट व अभद्रता का आरोप लगाया है। उन्होंने सेक्टर-126 थाने में तहरीर दी है।
पुलिस को दिए शिकायती पत्र में अभय सिंह उर्फ बाबा ने कहा है कि उन्हें एक मीडिया हाउस में साक्षात्कार के लिए बुलाया गया था। आरोप है कि वहां उनके साथ अभद्रता की गई। कुछ अज्ञात लोगों ने आकर उनके साथ मारपीट की।
शुरुआती जांच में मारपीट की बात नहीं आई सामने-पुलिस
एडीसीपी नोएडा सुमित शुक्ला ने बताया कि मामला संज्ञान में है। शिकायत पर जांच की जा रही है। शुरुआती जांच में मारपीट की बात सामने नहीं आई है।
बता दें कि नोएडा स्थित एक प्राइवेट चैनल के मीडिया ऑफिस में आईआईटी बाबा अभय सिंह के साथ मारपीट की गई। दरअसल, कुछ बाबाओं को एक डिबेट के लिए बुलाया गया था।
मीट-मदिरा खाने को लेकर हुई थी कहासुनी
इस दौरान मीट-मदिरा खाने को लेकर कुछ कहासुनी हो गई। जिसके बाद एक बाबा ने अभय सिंह पर डंडे से हमला कर दिया और उन्हें एक कमरे में बंद करने की कोशिश की। मामला पुलिस तक पहुंच गया। उल्लेखनीय है कि महाकुंभ मेले में आईआईटीयन बाबा अपनी बातों से लोगों को बांधे रखकर सोशल मीडिया पर भी चर्चित रहे।
IND-PAK चैंपियंस ट्रॉफी मैच को लेकर की थी भविष्यवाणी
बीते दिन आईआईटी वाले बाबा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ। जिसमें उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले को लेकर भविष्यवाणी की थी। इसने दोनों ही टीमों के फैंस को हैरान कर दिया है। दरअसल IIT वाले बाबा ने भारतीय टीम की हार की बात कही थी। बाबा ने ऐसा क्या कहा था?
आईआईटी वाले बाबा ने कहा था कि “मैं तुमको पहले से बोल रहा हूं, इस बार इंडिया नहीं जीतेगी। यहां तक कि उन्होंने विराट कोहली समेत भारतीय खिलाड़ियों को भी रिजल्ट नहीं बदल सकता। अब मैंने मना कर दिया है कि नहीं जीतेगी तो नहीं जीतेगी, अब क्या भगवान बड़े हो या तुम बड़े हो। इस बार उल्टा कर दिया है मैंने।”