जेवर (ग्रेटर नोएडा)। एयरपोर्ट के आसपास 14 गांव में अवैध निर्माण को रोकने के लिए जिलाधिकारी द्वारा गठित चारों टीमों ने सोमवार को जेवर पहुंच कार्रवाई शुरू की है।
टीमों के साथ बैठक कर बनाई रणनीति
बताया गया कि सभी टीमें दोपहर में सीधे जेवर कोतवाली पहुंचीं, जहां अवैध निर्माण को रोकने के लिए टीमों के प्रभारी उपजिलाधिकारी जेवर अभय कुमार सिंह ने टीमों के साथ बैठक कर रणनीति बनाई। तय किया गया कि पहले दिन किशोरपुर, रामनेर, साबौता व सिवारा में चल रहे अवैध निर्माण कार्यों को बंद कराया जाए।
काम बंद कराकर भाग खड़े हुए लोग
वहीं, टीमों ने इन गांव में पहुंच कर 20 से अधिक स्थानों पर काम बंद कराने के साथ ही ठेकेदारों को निर्माण करा रहे बाहरी लोगों की जानकारी करने के लिए अपने साथ बैठा लिया। टीमों के क्षेत्र में पहुंचने की सूचना मिलते ही ज्यादातर लोग स्वयं काम बंद करा कर भाग खड़े हुए।
बड़ी संख्या में अवैध निर्माण कर रहे हैं लोग
जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने मुख्य सचिव के छह मार्च के पत्र का जिक्र करते हुए बताया था कि एयरपोर्ट के तीसरे चरण में अधिगृहीत होने वाली भूमि पर अनुचित तरीके से लाभ कमाने और राज्य सरकार को क्षति पहुंचाने के लिए बड़ी संख्या में लोग अवैध निर्माण कर रहे हैं।
प्रशासन और पुलिस की बनाई गईं संयुक्त चार टीमें
यमुना प्राधिकरण की बिना अनुमति के हो रहे अंधाधुंध अवैध निर्माण कार्यों को रुकवाने के लिए जिलाधिकारी ने प्राधिकरण, प्रशासन और पुलिस की संयुक्त चार टीमें बनाईं। सभी टीमों के पर्यवेक्षण की जिम्मेदारी एसडीएम और तहसीलदार स्तर के दो-दो अधिकारियों को सौंपी गई हैं।
दोबारा अवैध निर्माण करने वालों को सख्त चेतावनी
सोमवार को पहले दिन चारों टीमों ने 20 से अधिक स्थानों पर अवैध निर्माण को बंद कराया। आगे यह नियमित रूप से कहीं भी अवैध निर्माण नहीं होने दिया जाएगा। काम बंद कराने के बाद अगर दोबारा काम होता मिला तो ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई भी की जाएगी। – दुर्गेश सिंह, उपजिलाधिकारी व नोडल नोएडा एयरपोर्ट जेवर