नोएडा। सेक्टर-44 कार्तिक कुंज सोसायटी के पास खाली पड़े भूखंड पर झुग्गीवासियों का अवैध कब्जा है। कई बार यहां के निवासियों ने प्राधिकरण में शिकायत की लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई।
नोटिस देकर शांत हो गए प्राधिकरण के अधिकारी
सोसायटी के मनीष गुप्ता ने बताया कि वर्क सर्किल-3 के वरिष्ठ प्रबंधक ने 17 जनवरी को नोटिस भी भेजा था तथा अवैध अतिक्रमण को हटाने की चेतावनी देते हुए कार्यवाही की चेतावनी दी थी। लेकिन प्राधिकरण की इस नोटिस का भी कोई असर नहीं हुआ।
आसपास सैकड़ों झुग्गीवासियों के कारण सोसायटी में चोरी-चकारी समेत अपराधिक वारदातें बढ़ रही हैं। गंदगी के कारण सोसायटी के लोग परेशान हैं। लोगों का कहना है कि प्राधिकरण तुरंत यहां पर अभियान चलाकर झुग्गियां हटाये ताकि सोसायटी की गंदगी तथा अपराधिक वारदातों से निजात मिले।