Home Breaking News स्पेक्ट्रम मॉल के इस बार में परोसी जा रही थी अवैध शराब, मैनेजर समेत 5 गिरफ्तार
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

स्पेक्ट्रम मॉल के इस बार में परोसी जा रही थी अवैध शराब, मैनेजर समेत 5 गिरफ्तार

Share
Share

नोएडा (Noida) में एक शॉपिंग मॉल में स्थित रेस्टोरेंट के मैनेजर और चार वेटर को अवैध शराब परोसने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. गौतम बुद्ध नगर (Gautam Buddh Nagar) आबकारी विभाग के अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि सोमवार को नोएडा सेक्टर 75 में स्पेक्ट्रम मॉल के भीतर स्थित चक्रव्यूह रेस्टोरेंट में छापा मारकर इन पांचों को गिरफ्तार किया गया. साथ ही अधिकारी ने कहा कि विभाग ने स्थानीय सेक्टर 113 पुलिस थाने में एक शिकायत दर्ज कराई है और आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है.

जिला आबकारी अधिकारी राकेश बहादुर सिंह ने कहा कि छापे का नेतृत्व आबकारी निरीक्षकों रवि जायसवाल और अभिनव शाही ने किया था और इसे एक गुप्त सूचना के आधार पर किया गया था. आबकारी टीम ने पाया कि शराब परोसने के लिए रेस्टोरेंट के पास लाइसेंस नहीं होने के बावजूद वहां शराब परोसी जा रही थी. जिला आबकारी अधिकारी राकेश बहादुर सिंह ने कहा कि आबकारी टीम ने 40 पौवे से अधिक शराब और विभिन्न ब्रांड की बीयर की 20 बोतलें जब्त की.

मच्छर से परेशान होकर शख्स ने यूपी पुलिस से मांगी मदद, डिमांड पर अगरबत्ती लेकर पहुंचे पुलिस के जवान…

आरोपियों को किया गया गिरफ्तार

इसी के साथ जिला आबकारी अधिकारी राकेश बहादुर सिंह ने आगे कहा कि रेस्टोरेंट के काउंटर से व्हिस्की और रम की चार बोतलें भी जब्त की गई हैं. इसके अलावा वहां से विभिन्न ब्रांड की शराब की 10 खाली बोतलें भी मिलीं. उन्होंने बताया कि मौके पर मिली जानकारी के आधार पर रेस्टोरेंट के मैनेजर अरुज सिंह संधू, वेटर जगदीश सिंह, विकास, पिंटू झा और दिनेश चंद्र को गिरफ्तार किया गया है.

See also  गुलमोहर सोसायटी में बंद कमरे में मिला इंडिया बुल्स के शेयर मैनेजर का शव, जानिए क्या है मामला

जिला आबकारी अधिकारी राकेश बहादुर सिंह ने कहा कि विभाग ने स्थानीय सेक्टर 113 पुलिस थाने में एक शिकायत दर्ज कराई है और आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है.

Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

क्या है ‘एक राज्य, एक RRB’ योजना? एक मई से बनने जा रही हकीकत; बैंकों पर क्या होगा असर

हैदराबाद: भारत सरकार की ‘एक राज्य-एक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक’ योजना 1 मई, 2025...

Breaking Newsखेल

PSL के खाली स्टेडियम में भी IPL की ही धूम, फैन ने ऐसे उठाया मैच का मजा

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का खुमार सब पर चढ़ा है. पूरी...