Home Breaking News कई बड़े मुद्दों पर मुहर लगाने के लिए यूपी विधानसभा चुनाव के बाद होगी नोएडा प्राधिकरण की अहम बैठक
Breaking Newsग्रेटर नोएडा प्राधिकरणनोएडा प्राधिकरणप्राधिकरण

कई बड़े मुद्दों पर मुहर लगाने के लिए यूपी विधानसभा चुनाव के बाद होगी नोएडा प्राधिकरण की अहम बैठक

Share
Share

नोएडा। नोएडा प्राधिकरण अध्यक्ष संजीव मित्तल ने शहर के विकास बजट व एनसीएलटी में चल रहे केसों की समीक्षा की। इस दौरान उनके साथ सभी विभागाध्यक्ष शामिल रहे। बैठक में संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए गए। 10 मार्च को मतगणना के बाद आचार संहिता हट जाएगी, जिसके बाद प्राधिकरण की वित्तीय बैठक होगी।

बता दें कि शुक्रवार की दोपहर साढ़े तीन बजे शुरू बैठक करीब तीन घंटे चली। इसमें नोएडा प्राधिकरण की मुख्य कार्यपालक अधिकारी रितु माहेश्वरी, ओएसडी और सिविल, विधि व वित्त विभाग के अधिकारी शामिल हुए।

लक्ष्य और प्राप्त पूंजी की जानकारी भी इस दौरान अधिकारियों की ओर से अध्यक्ष को दी गई। इसके बाद ग्रुप हाउसिंग से संबंधित नेशनल कंपनी ला ट्रीब्यूनल (एनसीएलटी) व कोर्ट में चल रहे केसों की प्रगति पर विस्तार से चर्चा की गई। ग्रुप हाउसिंग के तमाम मुद्दों की समीक्षा की गई।

इस दौरान अधिकारियों ने आइएफएमएस (इंट्रेस्ट फ्री मेंटेनेंस सिक्योरिटी) और अन्य समस्याओं पर किए जा रहे प्राधिकरण के कार्य से अवगत कराया गया। इसके बाद शहर में चल रही परियोजनाओं में देरी के कारण और इनको समय से कैसे पूरा किया जाए इस पर दिशानिर्देश दिए गए। बताया गया कि बैठक में सुपरटेक के दोनों टावरों को ध्वस्त करने में अब तक क्या कार्यवाही की गई इसके बारे में भी अवगत कराया गया।

See also  24 साल बाद लालाराम गैंग का इनामी डकैत छेदा सिंह गिरफ्तार, साधु के वेश में चित्रकूट में छिपा था
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...