ग्रेटर नोएडा। दादरी के रसूलपुर में एनटीपीसी से प्रभावित 24 गांवों के किसान आज बुधवार को सूरजपुर स्थित कलेक्ट्रेट पर धरना देने पहुंचे। सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।
किसानों और पुलिस के बीच हुई झड़प
प्रदर्शन के दौरान किसानों ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को कलेक्ट्रेट परिसर में घुसाने का प्रयास किया, जिसको लेकर पुलिस से झड़प हो गई। हालांकि मौके पर पहुंचे अधिकारियों के समझाने पर किसान शांत हो गए। बता दें कि पिछले सप्ताह एनटीपीसी परिसर के समीप धरना दे रहे किसानों पर लाठीचार्ज किया गया था, इस दौरान 13 किसानों को पुलिस ने जेल भेज दिया था।
उस वक्त किसान मूलभूत सुविधा, एक समान मुआवजा व रोजगार की मांग को लेकर धरना दे रहे थे। इसके विरोध में किसान अपनी मांगों को पूरा करने के साथ जेल भेजे गए किसानों को बिना शर्त रिहाई व दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर आंदोलनरत हैं।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले मंगलवार को नौवें दिन भी एनटीपीसी से प्रभावित 24 गांवों के किसानों का धरना प्रदर्शन जारी रहा। वहीं, सोमवार को एडीएम एलए से वार्ता कर ज्ञापन सौंपे जाने के बाद मंगलवार को किसानों की मांगों पर जिला प्रशासन द्वारा कोई संज्ञान नहीं लिए जाने पर नाराज किसानों ने मंगलवार को घोषणा की थी कि बुधवार को एनटीपीसी से प्रभावित और नोएडा के 80 गांव के किसान एलजी चौक पर एकत्र होंगे। वहां से पैदल मार्च करते हुए सूरजपुर कलक्ट्रेट पहुंचकर जिलाधिकारी कार्यालय का घेराव करेंगे। मांगें न माने जाने तक जिला अधिकारी कार्यालय पर धरना प्रदर्शन जारी रहेगा।
किसानों ने कहा कि जब तक मांगें पूरी नहीं होंगी, किसानों पर लगाए गए गलत मुकदमे वापस नहीं होंगे और जेल में बंद किसानों को बिना शर्त रहा नहीं किया जाता, तब तक किसान आंदोलन जारी रखेंगे।