Home Breaking News मुठभेड़ में गिरफ्तार हुआ छात्रा से गैंगरेप का आरोपी इमरान, पैर में लगी गोली
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

मुठभेड़ में गिरफ्तार हुआ छात्रा से गैंगरेप का आरोपी इमरान, पैर में लगी गोली

Share
Share

लखनऊ। यह एक संयोग ही है कि छात्रा के साथ दरिंदगी करने वाले आटो चालक इमरान से पुलिस की मुठभेड़ बुधवार तड़के कठौता झील के पास उसी स्थान पर हुई जहां से उसका अपहरण किया था। मुठभेड़ के दौरान दाहिने पैर में गोली लगने से दरिंदा इमरान घायल हो गया। उसे लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया है।

शनिवार को इरमान ने साथी आकाश के साथ छात्रा का आटो से अपहरण किया था। इसके बाद उसे प्लासियो माल के पास ले गया। जहां दोनों ने तीन घंटे छात्रा को बंधक बनाकर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। इसके बाद बदहवास हालत में छात्रा को हुसड़िया चौराहे के पास चलते आटो से फेंककर भाग निकले थे। आकाश को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया था।

एडीसीपी पूर्वी प्राची सिंह ने बताया कि बुधवार तड़के पुलिस की टीम गस्त कर रही थी। इस बीच इमरान की लोकेशन कठौता झील के आस पास मिली। सारी टीम को अलर्ट कर दिया गया। पुलिस टीम उसका पीछा करते हुए नजदीक पहुंची तो इमरान ने गाड़ी किनारे की और छिपकर फायरिंग शुरू कर दी। आत्मरक्षा हेतु पुलिस टीम ने भी फायरिंग की।

इस बीच दाहिने पैर पर गोली लगने से इमरान मौके पर ही गिर पड़ा। उसे पुलिस ने पकड़ लिया। घायल इमरान को लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसके पास से एक तमंचा और कारतूस भी बरामद किया गया है। पूछताछ में इमरान ने बताया कि वह अपने किसी मित्र से मिलने के लिए जा रहा था। उसके बाद उसे लखनऊ से बाहर भागना था। आरोपित इमरान बहराइच के नानपारा का रहने वाला है। यहां विनम्र खंड में रहकर किराए पर आटो चलता था।

See also  पाकिस्तान ने TLP मुखिया के बाद 54 सदस्‍यों के नाम भी आतंकी लिस्ट से हटाए

ट्यूशन पढ़ाकर निकली थी छात्रा, तभी आटो से हुआ था अपहरण : छात्रा स्टेशन रोड की रहने वाली है। वह कठौता के पास से ट्यूशन पढ़ाकर शनिवार शाम करीब 4:30 बजे निकली थी। चौराहे के पास उसने आटो जाते देखा। चारबाग आने के लिए रोका। आटो इरमान चला रहा था और पीछे साथी आकाश बैठा था। दोनों उसे शहीदपथ की ओर लेकर चले। छात्रा के विरोध पर कहा था कि वह हजरतगंज में जाम के कारण वह शहीदपथ से जाएंगे। इस बीच उसे प्लासियो माल के पीछे सूनसान में ले गए। जहां तीन घंटे तक बंधक बनाकर दुष्कर्म किया था। फिर हुसड़िया पर फेंककर भाग निकले थे।

चौकी प्रभारी हुए थे निलंबित, तीन इंस्पेक्टर को दी गई थी नोटिस : आरोपितों के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराने के लिए छात्रा 18 घंटे तक तीन थानों के चक्कर काटती रही थी। मामले में हुसड़िया चौकी प्रभारी, इंस्पेक्टर गोमतीनगर, विभूतिखंड और सुशांत गोल्फ सिटी ने घोर लापरवाही बरती थी। मामले की जानकारी मिलते ही डीसीपी पूर्वी प्राची सिंह ने चौकी प्रभारी को लापरवाही बरतने में निलंबित कर दिया था और तीनों इंस्पेक्टर को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा था।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधउत्तराखंडराज्‍य

अमीन हत्याकांड का पर्दाफाश, आरोपित गिरफ्तार; पहले संग पी शराब फ‍िर दी दर्दनाक मौत

ऋषिकेश/पौड़ी: ऋषिकेश के ढालवाला में चंद्रभागा नदी किनारे अमीन की हत्या मामले में...

Breaking Newsराष्ट्रीय

महाराष्ट्र की राजनीति से बड़ी खबर, राज ठाकरे ने उद्धव से गठबंधन के लिए बढ़ाया हाथ, क्या कहा?

मुंबई: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) प्रमुख राज ठाकरे ने भाई और शिवसेना (यूबीटी)...