Home Breaking News प्रधानमंत्री पद से हटने के बाद इमरान खान की पहली रैली, आज पेशावर में लोगों को करेंगे संबोधित
Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

प्रधानमंत्री पद से हटने के बाद इमरान खान की पहली रैली, आज पेशावर में लोगों को करेंगे संबोधित

Share
Share

इस्लामाबाद। अविश्वास प्रस्ताव के जरिए पीएम की कुर्सी से हटाए इमरान खान आज नई सरकार के खिलाफ पेशावर में बड़ी रैली करने वाले हैं। उन्‍होंने दो दिन पहले ही इसका एलान कर दिया था। अपने एक ट्वीट में उन्‍होंने कहा था कि वो ईशा के बाद पेशावर में बुधवार को एक जल्‍से को खिताब करेंगे। उन्‍होंने कहा कि विदेशी ताकतों के जरिए देश में थोपी गई सरकार और उनको सत्‍ता से बेदखल करने के बाद उनकी ये पहली रैली होगा। इमरान खान ने इस रैली में समूचे देश से अपने समर्थकों को आने की अपील की है। उन्‍होंने अपने ट्वीट में कहा है कि पाकिस्‍तान एक आजाद और संंप्रभु मुल्‍क बनाया गया था, न की विदेशी ताकतों के इशारे पर कठपुतली की तरह नाचने वाला देश।

सिलसिलेवार किए गए अपने कुछ ट्वीट में उन्‍होंने एक बार फिर से मौजूदा सरकार पर कई सवाल खड़े किए हैं। उन्‍होंने कहा है कि पीटीआई ने देश में आम चुनाव का आह्वान किया है, क्‍योंकि देश को आगे बढ़ाने का सही तरीका यही है। लोगों को इस बात का मौका दिया जाना चाहिए कि वो चुनाव के जरिए अपनी पसंद की सरकार को चुन सकें। अपने एक अन्‍य ट्वीट में अपने समर्थकों की भीड़ दिखाते हुए कहा है कि देश के इतिहास में इससे पहले कभी भी इतने सारे डाकुओं की एक आयातित सरकार को अस्वीकार करने के लिए अपने दम पर सामने नहीं आए।

आपको बता दें कि इमरान खान की सरकार को विपक्ष के अविश्‍वास प्रस्‍ताव के जरिए 10 अप्रेल को गिरा दिया गया था। इसके बाद 11 अप्रेल को पीएमएल-एन के अध्‍यक्ष शहबाज शरीफ को देश का 23 वां पीएम बनाया गया था। नेशनल असेंबली में चले इस विशेष सत्र में इमरान खान ने शिरकत नहीं की थी। पीटीआई समर्थकों ने 9 और 10 अप्रेल को इमरान खान के समर्थन में देश के कई हिस्‍सों में विरोध प्रदर्शन किया था। इमरान खान लगातार अपने स‍मर्थकों को मौजूदा हुकूमत के खिलाफ देश व्‍यापी विरोध प्रदर्शन करने का आह्वान कर रहे हैं।

See also  26 February 2024 Ka Panchang: जानिए सोमवार का पंचांग, राहुकाल, शुभ मुहूर्त और सूर्योदय-सूर्यास्त का समय
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

बिना स्टिकर की कार सोसायटी में ले जाने पर बवाल, सुरक्षा गार्डों पर हमला, दो आरोपी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आम्रपाली लेजर वैली सोसायटी में बिना स्टीकर...