Home Breaking News इमरान खान की जान को खतरा? लाहौर का प्रशासन बोला- वर्चुअल ही कर लें मीटिंग
Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

इमरान खान की जान को खतरा? लाहौर का प्रशासन बोला- वर्चुअल ही कर लें मीटिंग

Share
Share

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान गुरुवार को लाहौर में अपने पार्टी की रैली को संबोधित करेंगे। यह संबोधन वर्चुअल होगा। दरअसल इमरान खान को मिल रही धमकियों के बाद ऐसा फैसला लिया गया है। यह सुझाव लाहौर के एडिशनल डिप्टी कमिश्नर अतियाब सुल्तान की ओर से दिया गया है। उन्होंने बुधवार को इसके लिए पीटीआइ को एक नोटिफिकेशन जारी किया था। इसमें पार्टी के नेताओं से किसी तरह की दुर्घटना से बचाव के लिए समय से कार्रवाई करने का आग्रह किया गया है।

सत्ता जाने के बाद इमरान खान का देश भर में विरोध अभियान

देश की सत्ता हाथ से जाने के बाद इमरान खान ने देशव्यापी विरोध अभियान शुरू कर दिया। इस माह पेशावर और कराची में दो सफल रैलियां की जिसमें इमरान खान के समर्थन में भारी संख्या में लोग सामने आए। उनकी अगली रैली आज लाहौर स्थित मीनार-ए-पाकिस्तान में होनी है जिसे वे संबोधित करने वाले हैं।

सरकार की कोशिशों से हतोत्साहित नहीं होगी PTI

लाहौर के एडिशनल डिप्टी कमिश्नर अतियाब सुल्तान ने कहा, ‘सुरक्षा एजेंसियों से मिलने वाली गंभीर धमकियों के मद्देनजर यह सुझाव दिया गया है कि पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान लाहौर के ग्रेटर इकबाल पार्क में जनसभा को आनलाइन संबोधित करेंगे।’ इसके जवाब में PTI के अतिरिक्त सूचना सचिव हसन खावर ने कहा कि सरकार की इस तरह की कोशिशों से वे हतोत्साहित नहीं होंगे। डान ने खावर के हवाले से कहा, ‘सरकार को PTI के कैंपेन से चिंता करने की जरूरत नहीं।’

प्रधानमंत्री कार्यालय आने जाने में इमरान ने फूंके 44 करोड़

See also  किम जोंग उन ने किया रूसी फाइटर जेट प्लांट का दौरा, बढ़ने लगी अमेरिका की चिंता

पाकिस्तान के नवनियुक्त वित्त मंत्री मिफ्ताह इस्माइल ने बताया था कि पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान अपने आवास से प्रधानमंत्री कार्यालय हेलीकाप्टर से आते जाते थे। इससे सरकारी खजाने पर 55 करोड़ रुपये का बोझ पड़ा। इस्माइल ने कहा कि उनके पास अपने दावे के समर्थन में दस्तावेजी साक्ष्य हैं।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

नोएडा अथॉरिटी के पूर्व CEO संजीव सरन को भूमि घोटाले में ED का नोटिस

नोएडा: बिल्डर्स को फायदा पहुंचाने के लिए करोड़ों रुपये की जमीन देने के...

Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

21वीं मंजिल से कूदकर 21 वर्षीय युवती ने दी जान, नोएडा की लोटस बुलेवर्ड सोसाइटी में दर्दनाक हादसा

नोएडा। नोएडा सेक्टर 100 स्थित लोटस बुलेवर्ड सोसाइटी की 21वीं मंजिल से शुक्रवार...

Breaking Newsएनसीआरनोएडा

सोसायटी में महिला को इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्ज करना पड़ा महंगा, पुलिस के भी छूटे पसीने

नोएडा। सेक्टर-76 स्थित आम्रपाली प्रिंसली एस्टेट सोसायटी में इलेक्ट्रिक व्हीकल (ईवी) कार चार्ज...