Home Breaking News इमरान खान की खुली पोल, अमेरिकी अधिकारी से गुपचुप मांगी माफी, पाकिस्‍तानी रक्षा मंत्री का खुलासा
Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

इमरान खान की खुली पोल, अमेरिकी अधिकारी से गुपचुप मांगी माफी, पाकिस्‍तानी रक्षा मंत्री का खुलासा

Share
Share

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की सरकार जब गिरी तो शाहबाज सरकार पर उन्होंने सिलसिलेवार खूब आरोप लगाए। उन्होंने यहां तक कह दिया कि अमेरिका ने उनकी सरकार गिराई है। अब पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने एक सनसनीखेज खुलासा करते हुए इमरान के आरोपों की हवा निकाल दी है। उन्होंने बताया है कि इमरान खान और उनकी पार्टी ने ‘विदेशी साजिश’ के आरोपों के लिए अमेरिका से माफी मांगी है।

गुपचुप तरीके से मांगी माफी
दरअसल, पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ के हवाले से न्यूज एजेंसी ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया कि पाकिस्‍तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान और उनकी की पार्टी ने अमेरिकी अधिकारी डोनाल्‍ड लू से गुपचुप माफी मांग ली है। यह वही अधिकारी हैं जिन पर इमरान खान ने अपनी सरकार को गिराने के लिए धमकी देने का आरोप लगाया था। पाकिस्‍तान के रक्षा मंत्री ख्‍वाजा आसिफ ने इसका खुलासा किया है।

मौजूदा सरकार के पास माफी के सबूत
इतना ही नहीं आसिफ ने यह भी कहा कि पाकिस्‍तान की नई सरकार को डोनाल्‍ड लू से माफी मांगने के सभी सबूत मिल गए हैं। पाकिस्तान के स्थानीय चैनल जियो न्यूज के एक कार्यक्रम में बोलते हुए रक्षा मंत्री ने कहा कि हमने लू से पीटीआई की माफी के संबंध में सभी रिकॉर्ड प्राप्त कर लिए हैं। पीटीआई नेताओं की अमेरिकी सरकार के साथ बैठक के संबंध में साक्ष्य प्राप्त हुए हैं जहां उन्होंने माफी मांगी।

इमरान ने अमेरिका को संदेश भी भेजा
उन्होंने कहा कि जब खान अपनी सार्वजनिक सभाओं के दौरान अमेरिका के खिलाफ नारे लगा रहे थे, अब वह अपनी गलतियों के लिए माफी भी मांग रहे थे। आसिफ ने यह भी कहा कि पीटीआई अध्यक्ष ने अमेरिका को एक संदेश भेजा है जहां उन्होंने चीजों को ठीक करने और महाशक्ति के साथ अपने संबंधों की इच्छा व्यक्त की है।

See also  कैबिनेट गठन के बाद अब भी खाली PAK विदेश मंत्री का पद, बिलावल भुट्टो संभालेंगे कमान?

‘इमरान खान को शर्म आनी चाहिए’
इस दौरान आसिफ ने कहा कि इमरान खान अब संस्थानों को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं क्योंकि वह सत्ता से बाहर हो गए हैं। आसिफ ने कहा कि उन्हें संस्थानों पर आरोप लगाने में शर्म आनी चाहिए। हमने भी संस्थानों की आलोचना की लेकिन कभी आरोप नहीं लगाया। उन्होंने आगे कहा कि जब तक खान सत्ता में थे, उन्हें ये सभी चीजें पसंद थीं, जिनके खिलाफ वह टिप्पणी करते रहे हैं।

बता दें कि इमरान खान ने अपने खिलाफ अव‍िश्‍वास मत आने के बाद से ही अमेरिकी अधिकारी डोनाल्‍ड लू पर उनकी सरकार को गिराने की साजिश करने का आरोप लगाना शुरू कर दिया था। उन्‍होंने यह भी आरोप लगाया था कि वर्तमान प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की सरकार अमेरिका के आदेशों का पालन कर रही है।

Share
Related Articles
Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

पोप फ्रांसिस का 88 साल की आयु में निधन, वेटिकन सिटी में ली अंतिम सांस

वेटिकन सिटी: पोप फ्रांसिस का सोमवार को निधन हो गया है। वेटिकन...