Home Breaking News Pakistan PM शहबाज शरीफ के Audio Leak पर इमरान खान का आया बयान, भारत को लेकर कही ये बड़ी बात
Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

Pakistan PM शहबाज शरीफ के Audio Leak पर इमरान खान का आया बयान, भारत को लेकर कही ये बड़ी बात

Share
Share

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और PTI प्रमुख इमरान खान ने लीक आडियो क्लिप मामले में एक नया आरोप लगाया है। इमरान खान ने रविवार को आरोप लगाया कि आडियो क्लिप से यह साबित हो चुका है कि पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (PML-N) की उपाध्यक्ष मरियम नवाज के दामाद ने भी अवैध धन कमाया है। पाकिस्तान के करक में एक रैली को संबोधित करते हुए इमरान खान ने कहा, ‘मरियम नवाज इसलिए सरकार बनाती हैं कि वह अवैध काम कर सकें। वायरल आडियो क्लिप से साबित हो चुका है कि उनके दामाम ने भी अवैध धन इकट्ठा किए हैं।’

मरियम के दामाद पर भ्रष्टाचार के आरोप

The Express Tribune ने इमरान खान के हवाले से कहा कि मरियम नवाज में सबसे बड़ा गुण यह है कि वह कभी भी सच नहीं बता सकती है। बता दें कि इमरान खान का यह तब सामने आया है, जब प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ, गृह मंत्री राणा सनाउल्लाह, रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ, कानून मंत्री आजम तरार, मरियम नवाज और नेशनल असेंबली के पूर्व अध्यक्ष अयाज सादिक से जुड़े दो आडियो क्लिप इंटरनेट पर वायरल हुए हैं। वायरल आडियो क्लिप में कथित तौर पर शहबाज शरीफ एक अधिकारी से कह रहे हैं कि मरियम नवाज अपने दामाद राहील के अनुरोध पर भारत से बिजली प्लांट के लिए मशीनरी खरीदना चाहती हैं।

वित्त मंत्री भी वायरल आडियो क्लिप में शामिल

इसी दौरान, रविवार को एक दूसरी वायरल आडियो क्लिप कथित तौर पर संघीय कैबिनेट के बीच का है, जिसमें कहा जा रहा है कि PTI सदस्यों के इस्तीफे पर अंतिम मंजूरी लंदन से ली गई थी। इसके अलावा, आडियो में वित्त मंत्री मिफ्ताह इस्माइल को लताड़ते हुए सुना जा सकता है, जो पाकिस्तान की आर्थिक स्थिति के बारे में अपने कुछ फैसलों के कारण पहले से ही आलोचना का सामना कर रहे हैं।

See also  शराब की दुकान में लिंटर काट कर लगाई सेंध, पुलिस ने ऐसे चोरों को किया गिरफ्तार

इमरान खान ने सरकार पर साधा निशाना

इमरान खान ने कहा कि वर्तमान में पाकिस्तान में विदेशी सरकार बनाया गया और देश को उन चोरों के खिलाफ लड़ने की जरूरत है। उन्होंने कहा, ‘इन चोरों की गुलामी से मरना बेहतर है, ये सत्ता में सिर्फ पैसा कमाने के लिए आते हैं।’ सत्तारूढ़ PML-N पर निशाना साधते हुए इमरान ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के बेटे अरबों रुपये के घरों में रहते हैं, जहां ब्रिटेन के प्रधानमंत्री भी नहीं रह सकते।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

Noida Fight: सपा नेता राघवेंद्र दुबे पर बरसाए लात-घूंसे,वीडियो वायरल

सपा नेता और सेक्टर-82 पॉकेट-7 आरडब्ल्यूए के अध्यक्ष राघवेंद्र के साथ मारपीट...

Breaking Newsदिल्लीराज्‍य

शहीद भगत सिंह अन्तर्राष्ट्रीय गौरव अवार्ड 2025 से पुरस्कृत हुए बागपत के विपुल जैन

– इंटरनेशनल हयूमन राईट प्रोटेक्शन काउंसिल के फाउंडर व चेयरमैन डाक्टर टीएम...

Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

नोएडा पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, एक को पैर में लगी गोली, दर्जनों स्नैचिंग को दे चुका है अंजाम

ग्रेटर नोएडा। Noida Encounter ग्रेटर नोएडा में सूरजपुर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत बृहस्पतिवार...