Home Breaking News मरियम पर इमरान की आपत्तिजनक टिप्पणी: पाक PM ने बताया अफसोसजनक, पूर्व पत्नी ने कहा- घटिया आदमी
Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

मरियम पर इमरान की आपत्तिजनक टिप्पणी: पाक PM ने बताया अफसोसजनक, पूर्व पत्नी ने कहा- घटिया आदमी

Share
Share

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की बेटी मरयम नवाज पर टिप्पणी करना इमरान खान को भारी पड़ गया। मुल्तान में एक रैली को संबोधित करते हुए इमरान ने मर्यादा की सारी हदें पार कर दीं। मरयम की एक रैली का जिक्र करते हुए खान ने कहा कि ‘सरगोधा रैली में मरयम ने जिस जज्बे और जूनून से मेरा नाम लिया, उसके लिए मैं उनसे कहना चाहूंगा कि मरयम थोड़ा सावधान रहें आप जिस तरह से मेरा नाम ले रही हैं, इससे आपके पति परेशान हो सकते हैं’।

नवाज के इस बयान की हो रही आलोचना

पाकिस्तान में अब उनके इस बयान की खूब आलोचना हो रही है। वहीं इनके चाचा और प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने ट्विटर पर कहा कि देश की बेटी मरयम के खिलाफ अपमानजनक भाषा के इस्तेमाल पर पूरे देश को निंदा करनी चाहिए, खासकर महिलाओं को। उधर, पीएमएल-एन के पूर्व राष्ट्रपति ने खान के बयान की कड़ी निंदा की है। इसके अलावा पीपीपी के सह-अध्यक्ष ने कहा कि राजनीति के नाम पर कृपया इतना नीचे मत गिरो। वहीं पाकिस्तानी मानवाधिकार आयोग ने इमरान को फटकार लगाते हुए कहा कि उन्हें न सिर्फ मरयम से बल्कि समाज की हर महिला से माफी मांगनी चाहिए।

शर्मिंदा हूं जो इस आदमी के साथ जुड़ी थी: रेहम खान

इमरान खान की पूर्व पत्नी और पत्रकार रेहम खान ने ट्विटर पर लिखा कि मुझे बेहद शर्म आ रही है कि मैं कभी इतने बुरे आदमी के साथ जुड़ी थी। उन्होंने पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी की विनम्रता की तारीफ की और ’70 साल के व्यक्ति की अभद्रता’ की निंदा की। रेहम खान ने कहा कि वह न अपने घर की महिलाओं की इज्जत करते हैं और न ही दूसरों के घर की। पाकिस्तानी पत्रकार आदिल शाहजेब ने लिखा कि एक महिला राजनेता के लिए इस तरह के शब्द बोलना इमरान खान के लिए ‘शर्म की बात’ है।

See also  स्वदेशी अंतरिक्ष रॉकेट के परीक्षण की तैयारी कर रहा है दक्षिण कोरिया
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

नोएडा में पूरी पुलिस चौकी लाइन हाजिर, जानें किस चक्कर में नप गई ‘खाकी’?

ग्रेटर नोएडा। दनकौर क्षेत्र में खनन की सूचना पर पहुंची प्राधिकरण की टीम...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कांगो में बड़ा हादसा, आग लगने के बाद पलटी नाव, 143 लोगों की मौत, दर्जनों लापता

किंशासा: अफ्रीकी देश डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो में एक भयावह अग्निकांड में 143...