Home Breaking News यूपी: 40 सेकेंड में लड़की ने युवक के चेहरे पर मारी 15 चप्पल, चर्चा में पंचायत का फरमान
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

यूपी: 40 सेकेंड में लड़की ने युवक के चेहरे पर मारी 15 चप्पल, चर्चा में पंचायत का फरमान

Share
Share

उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में पंचायत ने तुगलकी फरमान जारी किया है. बहादुरगढ़ थाना क्षेत्र का ये मामला एक युवती के अश्लील वीडियो को वायरल करने से जुड़ा है. मामले में रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पंचायत ने युवक को चप्पलों से पीटने का फरमान जारी किया. जिसके बाद युवती ने युवक को दनादन चप्पलों से पिटाई कर दी. देखते ही देखते पिटाई का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. हालांकि, पुलिस इस पूरे मामले से अनजान है.

हापुड़ के बहादुरगढ़ थाना क्षेत्र के तहत आने वाले एक गांव में युवक ने युवती की अश्लील वीडियो बना ली थी. इसके बाद वो लगातार वीडियो के माध्यम से युवती को ब्लैकमेल कर रहा था. उस पर शादी का दबाव भी बना रहा था. इससे परेशान होकर युवती ने कई बार युवक का विरोध भी किया था, लेकिन युवक नहीं माना और उसने वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

पंचायत ने सुनाई सजा

वीडियो के वायरल होने के बाद युवती ने आरोपी युवक के खिलाफ बहादुरगढ़ थाना में रिपोर्ट दर्ज करवा दी. मामला बढ़ा तो इसे सुलझाने के लिए गांव के दोनों पक्षों के लोगों ने पंचायत बुलाई. इस पंचायत में युवक को सजा के तौर पर चप्पल मारने को कहा गया. फरमान जारी होने के बाद युवती ने उसकी चप्प्ल से धुनाई कर दी. युवती ने दनादन चप्पल बरसाए.

Today Amavasya Timings: पंचांग से जानें अधिक मास की अमावस्या का मुहूर्त और राहुकाल टाइम

वीडियो के मुताबिक, 20 सेकंड के अंदर युवती ने युवक के चेहरे पर करीब 15 चप्पल मारे और अपनी बेइज्जती का बदला लिया. सोशल मीडिया पर युवती के चप्पल मारने का वीडियो वायरल होते ही जिले में हड़कंप मच गया. वहीं, पंचायत के फरमान पर भी सवाल खड़ा हो गया. इस मामले में एएसपी मुकेश मिश्रा का कहना है कि युवती की तहरीर पर पहले ही रिपोर्ट दर्ज हो चुकी है. गांव में पंचायत का मामला जानकारी में नहीं है, मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी.

See also  ऑटो कंपनियों को भरोसा, आगामी बजट में ग्रीन ट्रांसपोर्टेशन को बढ़ावा देना जारी रखेगी सरकार

विरोध करने पर दी थी जान से मारने की धमकी युवती ने थाने में तहरीर देते हुए बताया था कि गांव के ही रहने वाले लड़के ने युवती की अश्लील वीडियो बना ली थी. पिछले कई दिनों से उसे वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर शादी करने का दबाव बना रहा था. विरोध करने पर आरोपी ने जान से मारने की धमकी भी दी थी.

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

नोएडा में पूरी पुलिस चौकी लाइन हाजिर, जानें किस चक्कर में नप गई ‘खाकी’?

ग्रेटर नोएडा। दनकौर क्षेत्र में खनन की सूचना पर पहुंची प्राधिकरण की टीम...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कांगो में बड़ा हादसा, आग लगने के बाद पलटी नाव, 143 लोगों की मौत, दर्जनों लापता

किंशासा: अफ्रीकी देश डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो में एक भयावह अग्निकांड में 143...