नोएडा। नोएडा के सेक्टर-63 स्थित एक होटल में बुधवार रात को नशे में धुत दो युवतियों ने जमकर हंगामा किया। आरोप था कि उन्हें नौकरी का झांसा देकर होटल में बुलाया गया और उनके साथ दुष्कर्म किया गया।
फेस-3 कोतवाली पुलिस ने दुष्कर्म की घटना से इन्कार किया है। कोतवाली प्रभारी सर्वेश सिंह ने बताया कि दोनों युवतियां अपनी मर्जी से पुरुष मित्रों के साथ होटल में पार्टी करने आई थीं। यहां पर खाना खाने के बाद आपस में झगड़ा हो गया।
युवक-युवतियां आपस में परिचित थे। दुष्कर्म जैसी कोई घटना नहीं हुई है। दोनों पक्षों ने आपसी सहमति से समझौता कर लिया। मामले में कोई तहरीर नहीं मिली है।
नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाला मास्टरमाइंड दबोचा
उधर, एक अन्य मामले में नोएडा के सेक्टर-58 कोतवाली पुलिस ने नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी करने के मामले में वांछित मास्टरमाइंड को बृहस्पतिवार को लेबर चौक के पास से गिरफ्तार किया है। आरोपित की पहचान बुलंदशहर निवासी हरीश के रूप में हुई है। गिरोह में शामिल एक आरोपित को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। वहीं महिला आरोपित एकता पांडेय फरार है। एसीपी नोएडा रजनीश वर्मा ने बताया कि पुलिस ने बीते वर्ष 9 फरवरी को नौकरी दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह के बदमाश दिल्ली निवासी राजेश को गिरफ्तार किया था। आरोपित के पास से 14 की-पैड मोबाइल, एक स्मार्टफोन, पांच कंप्यूटर बरामद हुए थे।
इस मामले में हरीश पिछले 14 महीने से वांछित चल रहा था। वह नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने का मास्टरमाइंड है। आरोपित अपने साथी राजेश व एकता पांडेय के साथ मिलकर क्विकर से नंबर लेता व की-पैड फोन से नौकरी दिलाने के नाम पर लोगों को काल करके दस्तावेज वेरिफिकेशन के नाम पर 1850 रुपये खाते में ट्रांसफर कराकर फोन बंद कर देता था। आरोपित पकड़े जाने से बचने के लिए हर महीने अपना दफ्तर बदल देते थे। आरोपित ने सेक्टर-57 स्थित सी-40 में ठगी के लिए दफ्तर बना रखा था। कोतवाली प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि आरोपित अबतक सैकड़ों लोगों से लाखों रुपये की ठगी कर चुके हैं।