Home Breaking News आपसी विवाद में दबंग ने लाठी से किया हमला, बुजुर्ग के साथ मौजूद मासूम को भी पीटा
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

आपसी विवाद में दबंग ने लाठी से किया हमला, बुजुर्ग के साथ मौजूद मासूम को भी पीटा

Share
Share

सीतापुर। पिसावां के हसनापुर में बुजुर्ग की लाठी से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। बुजुर्ग के साथ आ रहे 12 वर्षीय भतीजे पर भी हमला किया गया। भतीजे ने किसी तरह वहां से भागकर अपनी जान बचाई। हालांकि अभी तक विवाद के कारणों का पता नहीं चला है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों के बयान दर्ज किए हैं। आरोपित की तलाश की जा रही है।

हसनापुर में रहने वाले 60 वर्षीय परवनलाल उर्फ पांडेय पुत्र लक्ष्मण सोमवार सुबह करीब आठ बजे अपने 12 वर्षीय भतीजे मंजेश के साथ साइकिल पर घास लादकर घर आ रहे थे। रास्ते में नलकूप के पास पहले से घात लगाए बैठे गांव के ही रामसागर ने परवनलाल पर पीछे से लाठी से हमला कर दिया। एक लाठी साथ आ रहे भतीजे मंजेश को भी मारी। मंजेश, किसी तरह बचकर भाग निकला।

रामसागर, बुजुर्ग परवनलाल को पीटता रहा। हमले में साइकिल से नीचे गिरे परवन ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। बुजुर्ग की हत्या कर आरोपित रामसागर भाग गया। उधर भतीजे मंजेश ने घर पहुंचकर परिवारजन को घटना के बारे में जानकारी दी। परिवारजन मौके पर पहुंचे तो परवनलाल मृत मिले। सूचना पर सीओ महोली अमन सिंह और थानाध्यक्ष मौके पर पहुंचे। आरोपित की तलाश की जा रही है।

भाई की तहरीर पर केस : मृतक के छोटे भाई राकेश मौर्य की तहरीर पर पुलिस ने आरोपित राम सागर राठौर पर केस दर्ज किया है। आरोपित को दबोचने के लिए टीम बनाकर दबिश दी जा रही है। मृतक के परिवार में दो बेटे और एक बेटी है। दोनों बेटे हरियाणा में मजदूरी करते हैं। जबकि बेटी की शादी हो चुकी है।

See also  ऋषिकेश में सड़क हादसे में रेंजर समेत चार वन कर्मियों की मौत, नई गाड़ी के ट्रायल के दौरान हुआ एक्सीडेंट

भयभीत है भतीजा मंजेश : ताऊ के साथ साइकिल से आ रहा भतीजा मंजेश वारदात के बाद से सहमा हुआ है। मंजेश ने बताया कि आरोपित ने अचानक से हमला कर दिया। चश्मदीद मंजेश ने बताया कि ताऊ ने साइकिल भगाने का प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हो सके। आरोपित, लाठी से पीटता रहा।

बुजुर्ग की लाठी से पीटकर हत्या की गई है। हत्या का कारण अभी पता नहीं चला है। आरोपित की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है। – भानुप्रताप सिंह, थानाध्यक्ष पिसावां

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...