Home Breaking News आगरा में सब इंस्पेक्टर ने शादी का झांसा देकर मेडिकल छात्रा से किया दुष्कर्म, अविवाहित बताकर रहता था साथ
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

आगरा में सब इंस्पेक्टर ने शादी का झांसा देकर मेडिकल छात्रा से किया दुष्कर्म, अविवाहित बताकर रहता था साथ

Share
Share

यूपी के आगरा में एक शादीशुदा ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर पर बीएएमएस छात्रा से रेप का आरोप लगा है. खुलासा होने पर आरोपी दारोगा फरार हो गया. बताया जा रहा है कि उसने छात्रा को शादी का झांसा देकर कई बार शारीरिक संबंध बनाए. साथ ही उसने पीड़िता को ये बात भी नहीं बताई थी कि वो पहले से शादीशुदा है. लेकिन खुलासे के बाद छात्रा ने थाना सिकंदरा में दारोगा के खिलाफ तहरीर दी. जिसपर 29 जनवरी 2024 को पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया.

छात्रा आगरा के एक कॉलेज से बीएएमएस की पढ़ाई कर रही है. जिसे दारोगा ने अपने प्रेम जाल में फंसा लिया फिर उसके साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया. उसने छात्रा को किराए का एक फ्लैट भी दिला रखा था. इस फ्लैट में वह उसको अपनी पत्नी की तरह रखता था. हाल ही में छात्रा को दारोगा के शादीशुदा होने की सूचना मिल गई. जिसपर दोनों में जमकर विवाद हुआ.

आपको बताते चलें कि शिकायतकर्ता छात्रा एटा जिले की रहने वाली है. अभी वह आगरा में रह कर बीएएमएस की पढ़ाई कर रही है. शुरू में वह पेइंग गेस्ट में रहती थी. इसी बीच (8 महीने पहले) उसकी मुलाकात आरोपी दारोगा से हुई, जिसका नाम सुरेंद्र सिंह है. वह रामबाग चौराहे में ट्रैफिक व्यवस्था देखता था.

धीरे-धीरे सुरेंद्र सिंह ने छात्रा से दोस्ती कर ली. सुरेंद्र अलीगढ़ का रहने वाला है और पहले से शादीशुदा है. उसके दो बच्चे भी हैं. लेकिन उसने ये बात छात्रा को नहीं बताई. उसने छात्रा को किराए पर फ्लैट दिलाया और अक्सर उससे मिलने आने लगा. इस दौरान उसने शादी का झांसा देकर छात्रा से कई बार शारीरिक संबंध बनाए.

See also  तालाब के विवाद में महिला को डूबो कर मारा, सड़क पर घसीटा, वीडियो वायरल

ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर सुरेंद्र सिंह कुछ दिन पूर्व छुट्टी पर गया था. इस पर छात्रा ने जब उसको फोन किया तो फोन उसकी पत्नी ने उठा लिया. जिसपर दारोगा के शादीशुदा होने का खुलासा हो गया. खुलासे के बाद छात्रा के होश उड़ गए. छात्रा के सच जानने के बाद सब इंस्पेक्टर ने उसे चुप रहने की धमकी दी.

हालांकि, छात्रा ने हिम्मत दिखाते हुए सोमवार को थाना सिकंदरा में मुकदमा दर्ज करा दिया. आरोपी सब इंस्पेक्टर सुरेंद्र सिंह 3 जनवरी को चार दिन की छुट्टी लेकर गया था. उसे 8 जनवरी को ड्यूटी ज्वाइन करनी थी. लेकिन वो अभी तक नहीं आया. ड्यूटी ज्वाइन करने की जगह वह गैर हाजिर चल रहा है.

मामले में सहायक पुलिस आयुक्त आदित्य ने बताया कि आगरा में पोस्टेड ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर ने पिछले 6 महीने मे युवती का शोषण किया. युवती के साथ मारपीट और गाली-गलौज की गई. तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं मे मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. मामले की गहनता से जांच की जा रही है.

Share
Related Articles
Breaking Newsराष्ट्रीय

महाराष्ट्र की राजनीति से बड़ी खबर, राज ठाकरे ने उद्धव से गठबंधन के लिए बढ़ाया हाथ, क्या कहा?

मुंबई: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) प्रमुख राज ठाकरे ने भाई और शिवसेना (यूबीटी)...

Breaking Newsव्यापार

करोड़ो मोबाइल यूजर्स को फिर लगेगा बड़ा झटका, इस महीने से महंगे हो सकते हैं रिचार्ज

हैदराबाद: देश में मोबाइल ग्राहक पहले से ही महंगे रिचार्ज प्लान से परेशान...