Home Breaking News आज 7X वेलफेयर टीम और ट्रैफिक वालंटियर्स के सहयोग से सेक्टर 21/25 के चैराहे पर लोगो को यातायत नियम के प्रति जागरूक किया
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍य

आज 7X वेलफेयर टीम और ट्रैफिक वालंटियर्स के सहयोग से सेक्टर 21/25 के चैराहे पर लोगो को यातायत नियम के प्रति जागरूक किया

Share
Share

गौतमबुद्ध नगर ट्रफिक पुलिस के तत्वावधान में आज 7X वेलफेयर टीम और ट्रैफिक वालंटियर्स के सहयोग से सेक्टर 21/25 के चैराहे पर लोगो को यातायत नियम के प्रति जागरूक किया गया।

2 पहिया वाहन वाले को हेलमेट लगाने के बारे में बताया गया और साथ ही उसे लगाने पर लॉक न लगाने पर खतरे के बारे में भी समझाया गया।

4 पहिया सरकारी वाहन और प्राइवेट कार में बहुत से लोग बेल्ट नही लगाते दिखे उन्हें उसके बारे में समझाते हुए सुरक्षा की बारीकियों को बताया गया और बेल्ट लगाने हेतु समझाया गया।

वहां पर साईकल, ई रिक्शा, ट्रैक्टर वालो, ट्रक और वहां के पोल, बैरिकेड पे रिफ्लेक्टिर्स टेप लगाए गए और वाहन चालको को उसके महत्व के बारे में समझाया गया।

आम जनता के सहयोग से और ऐसे अभियान के माध्यम से लोगो को जागरूक करते हुए ही दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सकती है ।

बहुत से वाहन चालक अभियान से प्रभावित होके ट्रैफिक वालंटियर्स भी बने और बाकियों को जागरूक करते दिखे।

एनसीआरबी की 2020 की रिपोर्ट ये दर्शाती है कि लगभग 1.31 लाख लोग सड़क दुर्घटनाओं में अपनी जान गवा बैठे है , अगर हर घंटे की बात करे तो लगभग भारतवर्ष में 14 से 15 लोगो की मृत्यु हो जाती है ।

ऐसे में देखा गया हैं कि अगर दुर्घटना होने पर समय से लोगो को अस्पताल पहुचा दिया जाए तो दुर्घटनाओं में 50% की कमी लाई जा सकती है।

लोगो को आईएसआई हेलमेट न पहनना , वाहन तेज चलाना, उल्टा चलना, ड्रिंक करके वाहन चलाना, ट्रैफिक के नियम की अनदेखी करना ही विभिन्न कारण है सड़क दुर्घटनाओं के।

See also  कानपुर ज्ञान पैथोलॉजी पर सीएमओ का चला हंटर

साथ ही टीम नोयडा ट्रैफिक सेल को भी आगे आके विभिन्न चौराहों की खामियों को दूर करने की जरूरत है जिससे यातायत को सुगम बनाया जा सके और दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके।

7X वेलफेयर टीम लगातार ट्रैफिक पुलिस के सहयोग से ये अभियान चला रही है।

आज के अभियान में जयेन्द्र गंगवार, राकेश यादव,श्रीपाल और वहां मौजुद ट्रैफिक पुलिस का पूर्ण सहयोग मिला।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

नोएडा अथॉरिटी के पूर्व CEO संजीव सरन को भूमि घोटाले में ED का नोटिस

नोएडा: बिल्डर्स को फायदा पहुंचाने के लिए करोड़ों रुपये की जमीन देने के...

Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

21वीं मंजिल से कूदकर 21 वर्षीय युवती ने दी जान, नोएडा की लोटस बुलेवर्ड सोसाइटी में दर्दनाक हादसा

नोएडा। नोएडा सेक्टर 100 स्थित लोटस बुलेवर्ड सोसाइटी की 21वीं मंजिल से शुक्रवार...

Breaking Newsएनसीआरनोएडा

सोसायटी में महिला को इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्ज करना पड़ा महंगा, पुलिस के भी छूटे पसीने

नोएडा। सेक्टर-76 स्थित आम्रपाली प्रिंसली एस्टेट सोसायटी में इलेक्ट्रिक व्हीकल (ईवी) कार चार्ज...