Home Breaking News Dehradun में नौवीं की छात्रा से 12वीं के छात्र ने एक साल तक किया दुष्कर्म, गर्भवती होने के बाद खुला राज
Breaking Newsअपराधउत्तराखंडराज्‍य

Dehradun में नौवीं की छात्रा से 12वीं के छात्र ने एक साल तक किया दुष्कर्म, गर्भवती होने के बाद खुला राज

Share
Share

देहरादून: थाना नेहरू कॉलोनी अंतर्गत 9वीं की छात्रा ने 12वीं कक्षा के छात्र पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. छात्रा की तबीयत खराब होने पर परिजन उसे इलाज के लिए डॉक्टर के पास ले गए थे, जहां जांच में छात्रा 6 महीने की गर्भवती निकली. जिसके बाद छात्रा के परिजनों ने आरोपी छात्र के खिलाफ पुलिस में तहरीर दी. तहरीर के आधार में पुलिस ने आरोपी छात्र को हिरासत में लेकर किशोर न्यायालय में पेश करने के बाद बाल सुधार गृह हरिद्वार भेज दिया गया है.

परिजनों ने पुलिस को शिकायत दर्ज कराई कि 15 वर्षीय किशोरी 9वीं कक्षा में पढ़ती है और उसी स्कूल में एक किशोर 12वीं कक्षा का छात्र है. दोनों में बातचीत होती थी और घर नजदीक होने के चलते एक साथ ही स्कूल भी जाया करते थे. किशोर किशोरी को स्कूल से इधर-उधर घूमने के लिए ले जाता था. आरोप है कि किशोर ने किशोरी के साथ एक साल के भीतर कई बार दुष्कर्म किया.

पीड़िता के परिवार की तरफ से आई तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया. मामले की जांच के बाद किशोर को हिरासत में लेकर न्यायालय में पेश कर बाल सुधार गृह भेज दिया गया है.
संजीत कुमार, नेहरू कॉलोनी थाना प्रभारी

बीते दिनों किशोरी की अचानक तबीयत खराब हुई तो परिजन उसे इलाज के लिए अस्पताल ले गए और जांच में पता चला कि वह 6 महीने की गर्भवती है. परिजनों ने जब किशोरी से पूछा तो उसने पूरी कहानी बताई और इसके बाद परिजन पुलिस थाने पहुंचे और तहरीर देकर मामले में कार्रवाई करने की मांग की. तहरीर के आधार पर किशोर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर हिरासत में ले लिया गया है.

See also  फोगला आश्रम में पुरुषोत्तम मास के पावन अवसर पर श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन
Share
Related Articles
Breaking Newsराष्ट्रीय

महाराष्ट्र की राजनीति से बड़ी खबर, राज ठाकरे ने उद्धव से गठबंधन के लिए बढ़ाया हाथ, क्या कहा?

मुंबई: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) प्रमुख राज ठाकरे ने भाई और शिवसेना (यूबीटी)...

Breaking Newsव्यापार

करोड़ो मोबाइल यूजर्स को फिर लगेगा बड़ा झटका, इस महीने से महंगे हो सकते हैं रिचार्ज

हैदराबाद: देश में मोबाइल ग्राहक पहले से ही महंगे रिचार्ज प्लान से परेशान...