Home Breaking News दिल्ली में प्रेमी ने गर्लफ्रेंड और उसके पिता-भाई को फंसाने को लिए क्यों कटा अपना गला
Breaking Newsअपराधदिल्ली

दिल्ली में प्रेमी ने गर्लफ्रेंड और उसके पिता-भाई को फंसाने को लिए क्यों कटा अपना गला

Share
In Delhi, the lover cut his girlfriend and his father-brother to implicate his throat
Share

नई दिल्ली। इंस्टाग्राम से शुरू हुआ प्यार जब सफल होता नहीं दिखा तो सनकी युवक ने प्रेमिका को आखिरी बार मिलने के लिए बुलाया, लेकिन युवती ने उसे मना कर दिया। इससे नाराज युवक ने प्रेमिका पर दबाव बनाने के लिए पहले अपनी कलाई काटी और बाद में गला काट लिया। प्रेमी ने इस अपराध में अपनी प्रेमिका और उसके नाबालिग भाई और पिता को फंसाने की साजिश रची, लेकिन जब पुलिस ने युवती से पूछताछ की तो पूरे मामले से पर्दा उठ गया। डीसीपी सागर सिंह कलसी ने बताया कि इस बाबत हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है।

युवक के शरीर पर 10 जगह थे कटे के निशान

गौरतलब है कि बीती 11 फरवरी को सिविल लाइन स्थित बोंटा पार्क में एक शख्स के लहूलुहान हालत में मिलने की काल आई थी। इस सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घायल गौतम चौधरी को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। उसके गले, हाथ, सिर और पेट आदि जगहों पर लगभग 10 जगह कटे के निशान थे। वह बोल नहीं पा रहा था। ऐसे में अस्पताल पहुंचकर उसने अपनी मां को मोबाइल नंबर दिया।

इस पर संपर्क कर पुलिस ने जब बातचीत की तो पता चला कि वह एक लड़की से मिलने दिल्ली आया था। स्वजन ने उस लड़की पर वारदात में शामिल होने का शक जताया उधर इलाज के दौरान आरोपित ने भी लिखकर युवती, उसके भाई और पिता पर हमला करने का आरोप लगाया। पुलिस ने इस बाबत हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया।

See also  ज्ञानेश कुमार और एसएस संधू बने नए चुनाव आयुक्त, नियुक्ति को लेकर नोटिफिकेशन जारी

युवती से पूछताछ के बाद खुला मामला

पुलिस ने युवती के बारे में जानकारी एकत्रित की और उसके घर जा पहुंची। पूछताछ के दौरान युवती ने पुलिस को बताया कि वह 11 फरवरी को बोंटा पार्क में गौतम से मिलने गई थी। वहां पर वह उसके साथ छेड़छाड़ करते हुए शादी का दबाव बनाने लगा। विरोध करने पर उसने पहले अपनी कलाई काटी और इसके बाद गला काट लिया।

युवती ने पुलिस को बताया कि गौतम ने उसे कहा था कि वह आखिरी बार उससे मिलना चाहता है। अगर इस मुलाकात में वह शादी के लिए तैयार नहीं हुई तो वह उसकी सभी तस्वीरें लौटा देगा और उसका पीछा करना भी छोड़ देगा। वह 10 फरवरी की रात ट्रेन से दिल्ली पहुंचा था। इसके बाद 11 फरवरी को युवती गौतम से मिलने के लिए बोंटा पार्क पहुंची थी। उसके साथ उसका नाबालिग भाई भी था।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

नोएडा में पूरी पुलिस चौकी लाइन हाजिर, जानें किस चक्कर में नप गई ‘खाकी’?

ग्रेटर नोएडा। दनकौर क्षेत्र में खनन की सूचना पर पहुंची प्राधिकरण की टीम...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कांगो में बड़ा हादसा, आग लगने के बाद पलटी नाव, 143 लोगों की मौत, दर्जनों लापता

किंशासा: अफ्रीकी देश डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो में एक भयावह अग्निकांड में 143...