नई दिल्ली। उत्तरी जिला पुलिस ने जहरखुरानी गिरोह के तीन बदमाशों काे गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपितों में पूर्वी दिल्ली के सीलमपुर के रहने वाले कमल सिंह, पवन और गौरव हैं। आरोपित लोगों को नींद की गोली खिलाकर उनके साथ लूटपाट करने के लिए कुख्यात हैं। पुलिस ने बताया कि इस गैंग के सदस्य लोगों को मिठाई खिलाते थे जिसमें नशीला पदार्थ मिला होता था। जब लोग मिठाई खा कर बेसुध हो जाते थे तब वो उन्हें लूटपाट करते थे। पुलिस अधिकारी ने बताया कि 23 अक्टूबर को चांदनी चौक क्षेत्र के रहने वाले 43 साल के एक शख्स ने गुलाबी बाग थाने में लूटपाट की एक शिकायत दर्ज करवाई थी।
खाने में नशीला पदार्थ मिलाकर लूटते थे सामान
शिकायत में बताया गया कि 21 अक्टूबर को सुबह करीब सात बजे वो एक आटो रिक्शा में 23 सिलिंग फैन और कुछ कापर के सामान के साथ य़ात्रा कर रहे थे। उन्होंने आटोरिक्शे में यह सामान भागीरथ पैलेस से रखा था और गुलाबी बाग होते हुए वो नजफगढ़ जा रहे थे। इस दौरान तीन युवक राहगीरों को लड्डू बांट रहे थे। तीनों फिर पीड़ित को रोका और कहा कि यह प्रसाद है। ऐसे में उन्होंने लड्डू खा लिया। कुछ देर बाद शास्त्री पार्क मेट्रो स्टेशन के नजदीक उनकी तबीयत खराब होने लगी और वो बेसुध हो गये। इसके बाद तीनों आरोपित स्कूटी से आए और पीड़ित का सारा सामान लेकर फरार हाे गए।
40 लाख करोड़ खर्च कर प्रदेश को वन ट्रिलियन इकोनॉमी बनाएगी योगी सरकार
पुलिस उपायुक्त सागर सिंह कलसी ने बताया कि जांच-पड़ताल के दौरान घटना स्थल और उसके आसपास के 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरों के फुटेज की जांच की गई।इसके बाद आरोपितों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में पता चला कि तीनों आरोपित ने 44 से अधिक आपराधरिक वारदातों को अंजाम दे चुके हैं।
मेडिकल स्टोर से खरीदतें थे नशीली दवाई
पुलिस पूछताछ में पता चला है कि आरोपित मेडिकल स्टोर से नशीली दवाई खरीदतें थे। पुलिस उस मेडिकल संचालक के खिलाफ भी कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है। आरोपितों ने यह भी बताया कि हाल में हुई लूटपाट के सामानों को राजू नाम के एक शख्स को 45000 रुपये में बेचा था। इस पैसों का इस्तेमाल आरोपितों ने दीपावली में जश्न मनाने के दौरान किया।