Home Breaking News फिरोजाबाद में हिस्ट्रीशीटर की 25.60 लाख की संपत्ति कुर्क, जानलेवा हमले और मारपीट मामले में 13 मुकदमे हैं दर्ज
Breaking Newsअध्यात्मउत्तरप्रदेशराज्‍य

फिरोजाबाद में हिस्ट्रीशीटर की 25.60 लाख की संपत्ति कुर्क, जानलेवा हमले और मारपीट मामले में 13 मुकदमे हैं दर्ज

Share
Share

फिरोजाबाद : जिले में रविवार को एक हिस्ट्रीशीटर और गैंगस्टर अपराधी पर योगी सरकार का हंटर चला. पुलिस ने इस अपराधी की 25 लाख 60 हजार की संपत्ति को कुर्क कर ली. यह संपत्ति अपराधी के मां के नाम दर्ज है. पुलिस ने अपराधी की तीन करोड़ 30 लाख 51 से ज्यादा के रुपये की संपत्ति को पहले ही कुर्क कर चुकी थी.

सीओ सिटी अरुण कुमार चौरसिया के अनुसार, थाना दक्षिण क्षेत्र के कटरा पठानान निवासी साजिद खान पुत्र स्व. ताहिर खान के खिलाफ थाना उत्तर, दक्षिण, रामगढ़ और राजस्थान के मकराना में विभिन्न धाराओं में केस दर्ज है. कुख्यात अपराधी के खिलाफ कोतवाली उत्तर पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट, गिरोहबंद अधिनियम के तहत कार्रवाई गई है. गैंगस्टर के खिलाफ जिलाधिकारी ने धारा 14 (1) के तहत संपत्ति को कुर्क करने के आदेश दिए थे.

सीओ सिटी ने बताया कि जिलाधिकारी के आदेश के क्रम में साजिद खान की रामगढ इलाके में स्थित चल और अचल संपत्ति को कुर्क कर लिया गया है. इसकी अनुमानित कीमत 25 लाख 60 हजार 296 रुपये है. कुर्क की गई संपत्ति में एक प्लॉट और एक मोटरसाइकिल भी शामिल है. प्लॉट साजिद की मां के नाम है.

सीओ के मुताबिक, अपराधी की तीन करोड़ 30 लाख 51 हजार 920 रुपये कीमत की संपत्ति को कोतवाली उत्तर पुलिस द्वारा पूर्व में भी कुर्क की जा चुका था. कुर्क की गई संपत्ति को अपराधी ने गैंग बनकर अनैतिक कृत्य कर कमाई थी.

See also  भारत-अमेरिका के बीच हुई पहली वार्षिक बैठक साइबर सुरक्षा को लेकर ...
Share
Related Articles
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍य

सम्मान पत्र व मेंडल पाकर खिले छात्र छात्राओं के चेहरे

एकाग्रचित होकर अपने विषयों पर करें अध्ययन-नरेंद्र कुमार मुंगड़ाबादशाहपुर। न्यू शक्ति कॉलेज...

Breaking Newsएनसीआरनोएडा

सीजनल अफेक्टिव डिसऑर्डर से मानसिक स्वास्थ्य पर असर

-कम धूप के संपर्क में रहने से विटामिन डी का गिर रहा...